टेलिकॉम कंपनियां आए दिन ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स आये दिन भारत में लाॅन्च करती रहती हैं। और ग्राहको भी भी नए और अच्छे ऑफर्स की तलाश रहती है. मगर अब लोगो की तलाश ख़त्म हुई. अब सबके पास वो स्मार्ट फ़ोन होगा जिसकी लोगो को तलाश थी. बताते चले शाओमी ने अपनी तीन स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। ये तीनों ही फोन शाओमी की रेडमी 6 सीरीज का हिस्सा हैं। ये स्मार्टफोन एमआई की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। शाओमी के तीनों स्मार्टफोन रेमडी 6ए, रेडमी 6 और रेमडी 6 प्रो पर डिस्काउंट मिल रहा है। ये डिस्काउंट 6 फरवरी से 8 फरवरी तक मिलेगा। कंपनी तीनों फोन पर 2500 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है
जानिए किस कीमत पर मिलेंगे ये स्मार्टफोन
इस ऑफर के तहत रेडमी 6ए स्मार्टफोन 6,499 रुपए मिल रहा है। इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपए है। वहीं रेडमी 6 स्मार्टफोन 8,499 रुपए में मिल रहा है। इस ये कीमत स्मार्टफोन 3 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। इसकी कीमत पहले 10,499 रुपए थी। वहीं रेडमी 6 प्रो स्मार्टफोन का 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,999 रुपए में मिल रहा है। इस वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपए थी।
फ्लिपकार्ट पर मिल रहा कुछ एक्सट्रा
वहीं स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपए में मिलेगा। इसकी कीमत 13,499 रुपए है। फ्लिपकार्ट पर इन सभी स्मार्टफोन पर एक्सिस बैंक बज्ज क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर यूजर्स को 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही इस स्मार्टफोन को आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
Redmi Note 7 और Redmi Go जल्द होंगे लॉन्च
बता दें कि ये सभी स्मार्टफोन शाओमी ने पिछले साल ही लॉन्च किए थे। वहीं कंपनी जल्द ही भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। जिसमें से एक स्मार्टफोन रेडमी गो होगा। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड गो प्लेटफॉर्म पर आधारित, शाओमी का पहला स्मार्टफोन होगा। इसके अतिरिक्त पिछले महीने चीन में लॉन्च हुआ रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन भी इस महीने भारत में लॉन्च हो सकता है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग की तारीख अभी तय नहीं हैं।