चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। यह फोन Redmi Note 8T है, जिसे कंपनी ने स्पेन के मैड्रिड शहर में आयोजित इवेंट में लॉन्च किया है। इसमें फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन स्टारस्पेस ब्लू, मूनलाइट व्हाइट और मूनशैडो ग्रे उपलब्ध होगा। क्या है इसकी कीमत और फीचर्स, आइए जानते हैं…
कीमत
Redmi Note 8T की शुरुआती कीमत 199 यूरो (करीब 15,600 रुपए) है। यह कीमत इसके 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 179 यूरो (करीब 14,000 रुपए) और 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 249 यूरो (करीब 19,600 रुपए) रखी गई है।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की FHD+ इन-सेल LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आती है। डिस्प्ले 1080×2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.3 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का Samsung GM1 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं दूसरा अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। इसके अलावा तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग और चौथा मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। रियर में डुअल LED फ्लैश दी गई है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रैम/ रोम
यह स्मार्टफोन तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। जरूरत पड़ने पर इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
Redmi Note 8T स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18 वाॉट की क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं सुरक्षा के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।