भास्कर समाचार सेवा
ग्रेटर नोएडा। अलीगढ़ जिले के खैर तहसील के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को निर्माणाधीन अवैध कालोनियों पर प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया। यहां पर कुछ कालोनाइजरों द्वारा येडा की अनुमति बिना अवैध कालोनियों का निर्माण किया जा रहा था जिसे अब ध्वस्त किया गया है। येड़ा द्वारा यह कारवाई उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एक्ट 1976 की धारा 10 के तहत की गई।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में तहसील खैर के अन्तर्गत, गांव डोरपुर, खण्डेहा तथा सिमरौठी में बड़ी कार्यवाही की गई। जिसमें डोरपुर की 17.815 खण्डेहा की, 3.719 तथा सिमरौठी की 5 .368 हेक्टेयर भूमि को मुक्त कराया गया। जिसकी कीमत करीब 27 करोड़ रुपए से अधिक है। इस कारवाई के दौरान अलीगढ़, टप्पल और हामिदपुर थानों के पुलिस बल का इस्तेमाल किया गया।साथ ही प्राधिकरण ने यह चेतावनी दी है कि इस अवैध क्षेत्र में किसी भी प्रकार की प्लाटिंग की खरीद-फरोख्त अथवा उससे होने वाले किसी भी प्रकार की नुकशान की जिम्मेदारी प्राधिकरण की नहीं होगी।