
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। हॉट सिटी में बाबा के बुलडोजर से जीडीए अवैध निर्माण और कॉलोनियों पर लगातार कार्यवाई करते हुए उन्हें ध्वस्त कर रहा है। इसी कड़ी में आज कार्यवाई करते हुए जीडीए जोन 2 मुरादनगर में तीन जगह हो रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर ने जमीदोज कर दिया है। कार्यवाई के दौरान बिल्डर और उनके लोगों द्वारा विरोध किया गया लेकिन जीडीए के सुरक्षा बलों ने उन्हें खदेड़ दिया।
जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि मुरादनगर के जलालपुर, रघुनाथपुर, पाइप लाइन रोड पर असलम व ताहिर द्वारा खसरा नंबर 157 व 160 में 3 हजार वर्ग मीटर जमीन पर प्लाटिंग की जा रही थी जिसे ध्वस्त कर दिया गया है, वही इसी क्रम में मौजा दुहाई, नवीपुर बम्बा रोड पर खसरा नंबर 568 में सुभाष शर्मा द्वारा 9 हजार वर्ग मीटर में प्लाटिंग की जा रही थी उसे भी बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। इसके इलावा दुहाई से नवीपुर बम्बा रोड, सैंथली मोड के पास पर खसरा नंबर 55 में अजीत राणा द्वारा 8500 वर्ग मीटर में प्लाटिंग की जा रही थी उसे भी जमीदोज कर दिया गया है। टीम ने 20500 वर्ग मीटर जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाई की है। आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही अवैध निर्माण और कॉलोनियों पर जारी रहेगी।