भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। जनपद रामपुर में दिनांक 14/06/2022 से 21/06/2022 तक बमनपुरी स्टेडियम में योग सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रथम दिन मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत “योगा फॉर हूमनिटी ” (मानवता के लिए योग) बमनपुरी स्टेडियम में जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार के निर्देशन मे योग शिविर का आयोजन किया गया। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर रामपुर के योग प्रशिक्षक राजीव कुमार ने योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया। साथ ही आयुष कवच एप पर अपनी योगाभ्यास गतिविधियां साझा करने के लिए जानकारी दी गई। राजीव कुमार योग प्रशिक्षक ने ओम के उच्चारण के साथ योग प्रारंभ किया। सब प्रथम कपालभाति, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, स्कंद चक्रासन, पवनमुक्तासन, ताड़ासन, पद्मासन, सिद्धासन आदि आसन कराए गये। सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार, प्रेक्षक, शहज़ी अररजुम, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर रामपुर, योग प्रशिक्षक अर्चना गुप्ता, अश्वनी त्यागी, वेद प्रकाश अहूजा, मुन्न खान, विवेक कुमार, घन श्याम एवं अन्य लोग शामिल रहे।
खबरें और भी हैं...
गणतंत्र दिवस : सीएम योगी ने फहराया तिरंगा, कहा- मताधिकार में न हो भेदभाव
प्रदेश, उत्तरप्रदेश, लखनऊ
तंत्र-मंत्र सीखना हो तो आ जाओ महाकुंभ! बनेगा तंत्रकुल
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश, धर्म, प्रदेश