अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत शहीद पार्क में लगाया योग शिविर

स्वस्थ शरीर के लिए योग आवश्यक- लक्ष्मी राज सिंह

भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। एसडीएम कॉलोनी स्थित शहीद पार्क में अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को योग के संबंध में जानकारी दी गई।
तहसील परिसर स्थित शहीद पार्क में अमृत योग सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक लक्ष्मी राज सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए योग आवश्यक है। प्रतिदिन नियमित रूप से योग करना चाहिए। योग करने से मनुष्य बहुत सारी बीमारियां से दूर रहता है और शरीर स्वस्थ रहता है। योग करने से कार्य करने की क्षमता भी बढ़ जाती है। योग कार्यक्रम में एसडीएम राकेश कुमार सिंह, तहसीलदार संजय सिंह सहित राजस्व कर्मियों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा भाग लिया गया। तहसीलदार ने बताया कि 20 जून तक प्रतिदिन योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा एवं 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि प्रतिदिन शिविर में लोग हिस्सा लें और योग का लाभ उठाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना