राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में योग कक्षाएं प्रारंभ


प्रयागराज। 
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में योग की कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं । स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर जी एस शुक्ला ने बताया कि सत्र जुलाई 2020-21 के योगा में परास्नातक के प्रथम सेमेस्टर के साथ ही पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योगा, डिप्लोमा इन योगा तथा सर्टिफिकेट कोर्स इन योगा विषय की परामर्श कक्षाएं विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर में प्रातः 10:30 बजे से संचालित की जा रही हैैं।  

प्रोफेसर शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय में पंजीकृत योग में एम ए, पीजी डिप्लोमा डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र कार्यक्रम के छात्र विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर में योग प्रशिक्षक श्री अमित कुमार सिंह से संपर्क कर योग कक्षाओं में उपस्थित हों। 

उन्होंने बताया कि सरस्वती परिसर में योग के आधारभूत तत्व, मानव शरीर रचना एवं क्रिया विज्ञान, हठयोग के सिद्धांत, मानव शरीर रचना एवं क्रिया विज्ञान, योग के आधारभूत तत्व, पतंजलि योग दर्शन, योग चिकित्सा एवं प्राकृतिक चिकित्सा, योगाभ्यास एवं प्रायोगिक कार्य तथा स्वास्थ्य वृत्त एवं आहार आदि की परामर्श कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं। परामर्श कक्षाएं प्रत्येक कार्य दिवस में 29 जनवरी तक संचालित की जाएंगी। मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि योग की परामर्श कक्षाओं में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूर्णतया पालन कराया जा रहा है। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के उद्घोष के साथ योग कक्षाओं में छात्र-छात्राओं का रुझान देखने को मिल रहा है।

खबरें और भी हैं...