
एएसपी मुकेश मिश्रा ने साइकिल जागरूकता रैली को भी हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
भास्कर समाचार सेवा
हापुड़। एसपी अभिषेक वर्मा के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को मेरठ रोड स्तिथ पुलिस लाइन में वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके उपरांत एएसपी मुकेश मिश्रा द्वारा मिशन लाइफ के तहत साइकिल जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए रहा।
एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए मंगलवार को एसपी अभिषेक वर्मा के कुशल नेतृत्व में वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस लाइन में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पुलिसकर्मियों ने योगा कर विभिन्न प्रकार के अभ्यास कर अपने आपको फिट किया। इसके बाद मिशन लाइफ के तहत एएसपी द्वारा साइकिल जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर सदर कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय, पिलखुवा प्रभारी निरीक्षक विनोद पाण्डेय, देहात प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार, बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक हेमसिंह सैनी, यातायात प्रभारी छविराम, उपनिरीक्षक परवेज़ अली सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्तिथ रहे।