दैनिक भास्कर ब्यूरो
बरेली। माथे पर रोली चंदन का टीका, हाथ में कलावा बांधकर लव जिहाद करने वालों के खिलाफ सीएम योगी की पुलिस कहर बनकर टूटी। सीएम योगी टू सरकार में आईजी डा राकेश सिंह के निर्देश पर एक साल में बरेली रेंज में लव जिहाद के 22 मुकदमे दर्ज किए गए। 26 धर्मांतरण कराने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा गया। आईजी के नेतृत्व में चारों जिलों की पुलिस ने मीट सिंडिकेट की कमर तोड़ दी।
बरेली रेंज पुलिस ने एक साल में मीट सिंडिकेट की तोड़ी कमर, 593 तस्कर गिरफ्तार
बरेली रेंज में गोवध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम के 200 मुकदमे दर्ज किए गए। 303 तस्करों के खिलाफ नामजद कर कार्रवाई की गई। विवेचना में कई और तस्करों के नाम शामिल कर 599 तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। 489 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। चारों जिलों में 450 तस्करों पर गुंडा एक्ट लगाकर उनकी 6.29 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त कर सीलिंग की कार्रवाई की गई।
भू माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का चला ताबड़तोड़ अभियान, सात पर रासुका
मुख्यमंत्री के निर्देश पर बरेली पीलीभीत शाहजहांपुर बदायूं की पुलिस ने माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का ताबड़तोड़ अभियान चलाया। इस दौरान 73 मुकदमे दर्ज किए गए। 171 भूमाफिया और उनके गुर्गों को गिरफ्तार किया गया। सात के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई। 141 भू माफियाओं को गैंगस्टर में नामजद किया गया। उनकी एक अरब तीन करोड़ तिरासी लाख रुपये की प्रॉपर्टी सील की गई। उसको डीएम के जरिए नीलाम कराने की कार्रवाई की जा रही है। गुंडा अधिनियम में पुलिस ने 232 मुकदमे दर्ज किया। 922 अभियुक्त नामजद किए गए। 801 गुंडा को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। जबकि पुलिस के खौफ से 100 बदमाशों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। गुंडा अधिनियम में पुलिस ने 12.50 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की है।
ड्रग माफियाओं के विरुद्ध योगी सेना ने छेड़ा युद्ध
आईजी रेंज डॉ राकेश सिंह ने बताया कि ड्रग माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। एनडीपीएस एक्ट में 742 मुकदमे चारों जिलों में दर्ज किए गए। 914 ड्रग माफियाओं को नामजद किया गया था। इसमें 2 नाम प्रकाश में आए। 916 माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 684 मुकदमों में चार्जशीट कोर्ट भेजी जा चुकी है। 89 के खिलाफ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया। 40 माफियाओं की हिस्ट्रीशीट खोली गई। उनकी 69.78 करोड की प्रॉपर्टी जब्त की गई है।