योगी जी ने बनाया है प्रदेश में सुरक्षा का माहौल, उनके नेतृत्व में हुई है प्रदेश की तरक्की, बिजनौर की जनता करेगी उनका तहे दिल से स्वागत -मौलाना डॉ0 फुरक़ान

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर। शनिवार 23 दिसम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बिजनौर दौरा होने पर उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत बिजनौर का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। बिजनौर के मदरसा माहदुल उलूमिल इस्लामिया व फुरक़ानिया हायर सेकेंड्री स्कूल के मेनेजर मौलाना डॉक्टर फुरक़ान, मेहरबान अली, अल-मदनी ने उनके बिजनौर आगमन पर उनका इस्तक़बाल करते हुए कहा कि बिजनौर की अवाम करेगी योगी जी का इस्तकबाल। वहीं मौलाना डॉ0 फुरक़ान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की तरक़्क़ी और पहचान को पुर्नस्थापित करने के लिए जो क़दम उठाए हैं, उनमें प्रमुख रूप से प्रदेश के अंदर सुरक्षा का माहौल बनाकर विकास की पटरी को पुर्नस्थापित करने के कार्यक्रम हैं।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निरन्तर रूप से विकास और उन्नति की ओर अग्रसर होकर देश के अग्रिणी प्रदेशों में शामिल हुआ है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह प्रदेश के निर्माण, विकास, उन्नति, समृद्वि, सशक्तिकरण और देश के उत्तम प्रदेश के रूप में विकसित करने का काम करें। अंत में उन्होंने कहा कि बिजनौर की संस्कृति शुरू से ही मेहमान नवाज़ी पर विश्वास रखती है। यहां के लोग घर आए मेहमानों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ते। हम अपने मेहमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बिजनौर की सर जमीं पर तहे दिल से स्वागत करते हैं। योगी जी के इस्तकबाल में उन्होंने अपने लिखे अश्’आर पेश किएहैं योगी जी यूपी में हमारे अमीर-ए- कारवां बेमिसाल, खिदमत ए वतन और खिदमत ए समाज है उनकी बेमिसाल।आते हैं जब योगी जी यहां करते हैं हम उनका इस्तकबाल, इसलिए के हैं कारनामे उनके काबिले तारीफ़ और काबिले इस्तकबाल, हैं जलवे उनके और रौनक-ए-दरबार शहर लखनऊ में, चलो चलते हैं “फुरका” करते हैं मुलाकात उनसे लखनऊ में।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें