लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर मंडल की समीक्षा के बाद वहां के कई अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। योगी ने महाराजगंज जिले के सदर उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सत्यम मिश्रा को हटाने का आदेश दिया है। पडरौना के बिजली विभाग के दो अधिशाषी अभियंता को भी उन्होंने हटा दिया है।
माननीय #UPCM श्री @myogiadityanath ने गोरखपुर मंडल की प्रगति की समीक्षा के दौरान दायित्वों के प्रति उदासीनता और लापरवाही के कारण महाराजगंज एसडीएम को हटाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने पडरौना में बिजली विभाग के 2 अधिशासी अभियंताओं को भी हटाने के निर्देश दिए।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 7, 2019
मुख्यमंत्री ने देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) और उप मुख्य चिकित्साधिकारियों (डिप्टी सीएमओ) की कार्यप्रणाली से असंतोष जताते हुए उन सबसे स्पष्टीकरण तलब किया है। मुख्यमंत्री योगी ने आज कुशीनगर में गोरखपुर मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा की।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री महाराजगंज जिले के सदर उप जिलाधिकारी, पडरौना के बिजली विभाग के दो अधिशाषी अभियंता और तीन जिलों के सीएमओ और डिप्टी सीएमओ की कार्यप्रणाली से बेहद नाराज रहे और राजधानी लौटते ही उन्होंने सभी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये।योगी ने समीक्षा बैठक से पहले कुशीनगर के जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी थे।