गोरखपुर में बोले योगी, कहा- मेरी सरकार में जाति किसी की पात्रता का आधार नहीं

गोपाल त्रिपाठी 
सीएम योगी ने दिव्यांगों में बांटे उपकरण, गोरखपुर को 114 परियोजनाओं की सौगात
गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन तारामंडल क्षेत्र के नुमाइश ग्राउंड से 114 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी दिया। उन्होंने दिव्यांगजनों में 1990 उपकरणों का वितरण कराया। सीएम के हाथों चरगांवा के प्रमोद, घोसीपुरवा के फिरोज को मोटरराइज ट्राइसिकल, बुधवंत कौर को कृत्रिम हाथ और विपिन तिवारी को कृत्रिम पैर प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कुल 140 मोटरराइज ट्राइसिकल, 300 ट्राइसिकल, 200 व्हीलचेयर, 400 वैशाखी, 50 ब्लाइंड छडी, 400 कान की मशीन, 500 कृत्रिम अंग वितरित किया गए।
इन 114 परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 923.028 लाख रुपये की लागत से 112 परियोजनाओं का लोकार्पणध्शिलान्यास किया। इसमें पिपराइच विकास खंड में 86.036 लाख रुपये की लागत की 8 परियोजनाओं, भटहट में 94.11 लाख की 14, चरगांवा में 65.05 लाख की 8, कैंपियरगंज में 103.35 लाख की लागत की 13 परियोजनाओं, जंगल कौडिया में 90.90 लाख की 12, खोराबार में 58.90 लाख की 6, पाली में 91.75 लाख की 7, पिपरौली में 122.86 लाख की 14 परियोजनाओं, खजनी में 24.07 लाख की चार, बांसगांव में 27.80 लाख की चार परियोजनाओं और शहरी क्षेत्र में 101.70 लाख की 11 परियोजनाओं का लोकार्पणध्शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। मुख्यमंत्री ने 77.47 लाख रुपये की खर्च से नगरीय क्षेत्र के 68 प्राथमिक व 3 जूनियर स्कूलों में 2473 डेस्क-बेंच प्रदान किया। इसके अलावा पांच स्कूलों में शौचालय निर्माण को धन दिया। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर-कसया पिच मार्ग से रजही पर 625 मीटर इंटरलॉकिंग के लिए 45.10 लाख व रजही से बुढिया माई मंदिर मार्ग पर 675 मीटर इंटरलॉकिंग के लिए 43.98 लाख रुपये की स्वीकृति भी दी।
19330 नए लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत
गोरखपुर के विभिन्न ब्लॉकों में 19330 नए लाभार्थियों को
वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत किए जाने का ऐलान किया गया। कार्यक्रम के दौरान कई दर्जन लाभार्थियों को मौके पर ही स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसमें रामगढताल क्षेत्र की सलेहा, कांशीराम आवास क्षेत्र की रहने वाली बसंती, गेना देवी व अजीज अहमद वारसी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों स्वीकृति पत्र दिया गया।
वहीं जंगल अयोध्या की चतुरा देवी, बिजुली, परसी, मानीराम की सूरसती को सीएम के हाथों निराश्रित पेंशन का प्रमाण पत्र दिया गया। इस साल 10694 नए निराश्रित पेंशन को स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा इस सत्र 1525 नए लाभार्थियों को विकलांग पेंशन स्वीकृत किया गया है। जबकि गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाले परिवारों की कन्याओं की शादी के लिए इस सत्र में अनुसूचित जाति के 366 लाभार्थियों, सामान्य वर्ग के 59 लाभार्थियों, पिछडी जाति के 930 व अल्पसंख्यक समाज के 105 लाभार्थियों को शादी अनुदान प्रमाण पत्र जारी किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों चरगांवा के लालजी, रामपुर गोपालपुर के रविदास को बिटिया की शादी के लिए 20 हजार अनुदान राशि का प्रमाण पत्र मिला।
—–
मेरी सरकार में जाति किसी की पात्रता का आधार नहींः योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार में जाति किसी की पात्रता का आधार नहीं है। सरकार बिना किसी भेदभाव के हर जाति, धर्म, वर्ग के लोगों का विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में 2014 में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनने के बाद समाज के अंतिम पायदान पर खडे लोगों के जीवन में बदलाव लाने की कोशिशें शुरू हुईं। वैसी ही कोशिशें प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश में कर रही है। दो दिवसीय गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री तारामंडल क्षेत्र के नुमाइश ग्राउंड में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। सभा में बडी संख्या में दिव्यांग, विधवा और वृद्धा पेंशन के लाभार्थी मौजूद थे। जिले की सभी तहसीलों जनसभा में लाभार्थी बुलाए गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नौजवानों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। यदि वे योग्य हैं तो उन्हें किसी तरह के भेदभाव का सामना नहीं करना पडेगा। नौजवानों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड करेगा तो उसकी जगह जेल में होगी। मुख्यमंत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार आम आदमी के हित के लिए काम कर रही है।
 
सीएम योगी ने सुनी फरियाद, अफसरों को दिए निर्देश
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में लोगों की फरियाद सुनी। उन्होंने अफसरों कोे जनशिकायतों की सुनवाई प्राथमिकता केे आधार पर करने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें