योगी Vs केजरीवाल- पीएम के बयान पर भिड़े 2 सीएम

लखनऊ. विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। ट्विटर पर नेताओं के बीच में जंग छिड़ी हुई है इस बार की लड़ाई काफी आक्रामक नजर आ रही है। ट्विटर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच में तीखी नोकझोंक हुई है। इस दौरान जिस तरह की भाषा का प्रयोग दोनों मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है वह जनता को रास नहीं आ रहा है। आम लोगों का कहना है कि जिस तरह की भाषा का प्रयोग बड़े नेताओं द्वारा किया जा रहा है यह चिंता का विषय है। हम इतने शीर्ष पद पर बैठे नेताओं से इस तरह की भाषा की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।

योगी ने केजरीवार पर किया था पलटवा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए एक बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई ट्वीट किए। 11 घंटे पहले योगी आदित्यनाथ द्वारा केजरीवाल को लेकर किए गए ट्वीट में लिखा गया कि ‘अरविंद केजरीवाल का आदरणीय प्रधानमंत्री जी के बारे में आज का बयान घोर निंदनीय है अरविंद केजरीवाल को पूरे राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए, गोस्वामी तुलसीदास जी ने इनके जैसे लोगों के बारे में ही कहा है कि झूठ ही लेना, झूठ ही देना, झूठ ही भोजन झूठ जाबेना, थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल को लेकर दूसरा ट्वीट किया जिसमें लिखा गया कि ‘सुनो केजरीवाल जब पूरी मानवता कोरोनावायरस से कराह रही थी उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया। छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा हाल लोकतांत्रिक व मानवीय काम आप की सरकार ने किया.

खबरें और भी हैं...

मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा-सपा की लड़ाई में क्या कांग्रेस कर रही भितरघात

उत्तरप्रदेश, उत्तर प्रदेश चुनाव, चुनाव, राजनीति

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक