शरद पूर्णिमा की चांदनी रात में कर सकेंगे ताजमहल का दीदार

भास्कर समाचार सेवा

आगरा । शरद पूर्णिमा के अवसर पर ताजमहल के रात में दीदार के लिए 8 से 11 अक्टूबर के लिए ताजमहल को पर्यटकों के लिए रात 8:30 बजे से 12:30 बजे तक खोला जाएगा। इस दौरान पर्यटक चंद्रमा की रोशनी संगमरमरी ताजमहल पर पड़ती है तो उसकी खूबसूरती में और भी निखार आ जाता है। दुनिया के सात अजूबे को निहारने के लिए सात समंदर पार से आमोखास खिंचे चले आते हैं। इसके लिए एएसआई से नियमानुसार 1 दिन पहले माल रोड स्थित ऑफिस से टिकट बुक कराने होते हैं। विदेसी पर्यटकों का टिकट ₹750 भारतीयों का ₹510 और बच्चों का ₹500 का है। ताजमहल का रात्रि दर्शन 1 दिन में अधिकतम 400 पर्यटक ही कर सकते हैं। 50-50 पर्यटकों के ग्रुप को 30-30 मिनट के लिए स्मारक में प्रवेश दिया जाता है ।अधीक्षण पुरातत्वविद डॉक्टर राजकुमार पटेल ने कहा कि ताज रात्रि दर्शन 8 से 11 अक्टूबर तक रहेगा ।पाठकों को नियम अनुसार 1 दिन पहले टिकट बुक करना होगा। 20 साल बाद देशी-विदेशी पर्यटक दर्शन कर सकेंगे। ताजमहल के शरद पूर्णिमा को ताज महल का नजारा बेहद खास रहता था ताजमहल के रात्रि दर्शन के लिए लोगों की काफी भीड़ रहती थी जिसे चमकी कहा जाता था इस दौरान ताजमहल में मेले जैसा माहौल हुआ करता था लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते इसे बंद कर दिया गया । 2004 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ताजमहल को रात्रि दर्शन के लिए एक बार फिर से खोला गया मगर सुरक्षा कारणों के चलते कई पाबंदियां लगाई गई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें