
पूरनपुर-पीलीभीत। आइलेट्स संचालक के द्वारा युवक को मलेशिया भेजने के नाम पर आइलेट्स संचालक ने 12 लाख की ठगी कर ली। युवक ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है। शाहजहांपुर जनपद के थाना बंडा निवासी सतनाम सिंह ने पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायती की है।
मामले पर पीड़ित युवक सतनाम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील पूरनपुर क्षेत्र के गांव रामपुर ता० महाराजपुर निवासी कश्मीर सिंह पुत्र मंगल सिंह से मलेशिया भेजने को लेकर 12 लाख रुपए में बात हुई थी। सतनाम सिंह का कहना कि मुझसे 12 लाख रुपए ले लिए थे और मलेशिया भेज दिया था। एक माह के बाद मलेशिया से वापस कर दिया गया।
मामले में पूर्व में भी पूरनपुर कोतवाली में शिकायत की थी। लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित युवक को जानकारी लगी तो पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायत कर कश्मीर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।