
गाजीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने शुक्रवार की शाम मासूम के साथ बलात्कार किया। मासूम को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ पुलिस अधीक्षक अस्पताल पहुंचे और पीड़िता की मां से घटना के संबंध में जानकारी ली।
घटना के संबंध में बताया गया है कि बहरियाबाद थाना के एक गांव निवासी आठ वर्षियां एक मासूम गुरुवार की शाम करीब पांच बजे घर में अकेली थी। परिवार के लोग गांव में ही कही गए थे। मासूम को अकेला देख सामने रहने वाला एक युवक उसे अपने घर के बाहरी कमरा में ले गया। मासूम का मुंह बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में छोड़ा तो खून से लथपथ बदहवास हालत में मासूम अपने घर पहुंची। यह देख मां के होश उड़ गए। मासूम ने मां को आपबीती सुनाई। घटना के बाद युवक फरार हो गया। परिवार के लोगों ने तत्काल 112 पर फोन किया। कुछ ही देर में 112 गाड़ी के साथ ही थाना प्रभारी निरीक्षक रामनेवास पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़िता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर ले गए।
जहाँ गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बाद में एसपी सिटी गोपीनाथ के साथ ही सैदपुर क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। शुक्रवार की देर रात पलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह फिर पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी महिला अस्पताल पहुंचे। पीड़िता की मां से घटना के संबंध में जानकारी ली और संबंधित को शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामनेवास ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।










