युवा मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह, कहा- प्रत्याशियों को करना चाहिये अपनी विधानसभा में बेहतर कार्य

, पहली बार मतदान करने पहुंचे युवा मतदाता।

भास्कर समाचार सेवा

पौड़ी। सोमवार को प्रदेश में पांचवी विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया की गई। मतदान प्रक्रिया में युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान केंद्रों पर पहुंचे नए मतदाता वोट देने के लिए उत्साहित नजर आए। युवाओं का कहना था कि जनप्रतिनिधियों द्वारा युवाओं के लिए रोजगार व पहाड़ों पर अच्छी शिक्षा के लिए कदम उठाए जाने चाहिएं। इन्हीं मुद्दों को लेकर अपने मत का प्रयोग किया गया है।

वहीं पहली बात मतदान करने आई संजना गुजराल ने कहा कि मतदान कर बहुत अच्छा लगा। युवाओं के लिए रोजगार व अच्छी शिक्षा के लिए कदम उठाए जाने चाहिएं। पहाडों में बेहतर उच्च शिक्षा व कोचिंग संस्थानों की कमी से युवाओं को काफी समस्याएं होती हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर मतदान किया गया है। परिणीति ने कहा कि सभी युवाओं को मतदान करना चाहिए। पहली बार अपने मत का प्रयोग करके अच्छा लगा। पहाड़ में शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधाएं बेहतर होनी चाहिए। जनप्रतिनिधियों को अपनी विधानसभा में ही रहकर विधानसभा में विकास कार्य करने चाहिए। सरस्वती ने कहा कि पहली बार मतदान करने के लिए काफी दिनों से उत्साह बना हुआ था। लोकतंत्र में पहली बार भागीदारी करके उत्साहित हूं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक