
भास्कर समाचार सेवा
सोनीपत। लोकतंत्र के महापर्व मतदान में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। युवाओं के साथ महिलाओं और बुजुर्गों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उम्र के आखिरी पड़ाव में जहां वृद्घ मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था, वहीं पहली बार मताधिकार के प्रयोग का अवसर मिलने पर युवा मतदाता भी खुशी से झूमते दिखाई दिए।
तेवड़ी के 80 वर्षीय सूबे सिंह ने जोश भरे स्वर में कहा कि प्रजातंत्र में वोट का अत्यधिक महत्व होता है। यह अवसर मिलने पर चूकना नहीं चाहिए। अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। चुनाव कोई भी हो मत का महत्व कम नहीं होता। भैंसवाल कलां की 73 वर्षीय वृद्घ महिला चमेली देवी अस्वस्थ होते हुए भी मतदान के लिए पहुंची। वे बार-बार सहारा लेकर बैठ रही थी। किंतु जैसे भी हो उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया और संदेश दिया कि मतदान सभी मतदाताओं को करना चाहिए।
गांव तेवड़ी की शीतल व महिमा को पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने का मौका मिला तो वे खुशी से झूमती दिखाई दी। उन्होंने कहा कि जब उनकी वोट बनी तो वे इसके प्रयोग को लेकर लालायित थी। अब जिला परिषद एवं पंचायत समिति के चुनावों में उन्हें अपने मत का प्रयोग करने का अवसर मिला है, जो उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पंच और सरपंच के चुनावों में भी वे अवश्य मतदान करेंगी।
सांदल कलां की रितु व हरसाना कलां की मोनी का कहना था कि लोकतंत्र के मतदान रूपी उत्सव में हिस्सा लेना गौरव की बात है। सभी मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। एक मत से क्या होगा इस प्रकार की मानसिकता का मतदाताओं को त्याग करना होगा। लोकतंत्र में प्रत्येक मत का महत्व है। नाहरा के युवा मतदाता रवि व राकेश का कहना था कि अपनी पसंद के प्रत्याशी की जीत के लिए भी मतदान जरूरी है।















