
भास्कर न्यूज ब्यूरो
मैगलगंज-खीरी।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मैगलगंज में भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ ने बैठक बुलाई जिसमें युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नितिन मिश्रा ने आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए कहा भाजपा को योजनाओं को गाँव गाँव प्रसारित करने व योजनाओं का लाभ हर तबके को मिले इस पर भी रणनीति बनाई नितिन ने कहा पंचायत चुनाव में युवाओं की विशेष भूमिका रहेगी और जिला पंचायत,प्रधान, बीडीसी पदों पर युवा भी अपनी किस्मत आजमाएं जिला उपाध्यक्ष अनुज शुक्ला ने जब अपने विचार रखते हुए युवाओं से जब राय ली कि अपने बीच से किस युवा प्रत्याशी को जिला पंचायत में उतारा जाए तो कुछ युवाओं ने भी अपनी बात रखी कहा जो सच्चे सिपाही की तरह पार्टी की सेवा करते चले आ रहे पूर्व महामंत्री वर्तमान मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा पद पर रहे
नितिन मिश्रा को उम्मीदवार बनाया जाए जिसमें सभी ने नितिन के नाम पर सहमति जताई नितिन मिश्रा ने कहा यदि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया तो वह युवाओं कार्यकर्ताओ व जनता के सहयोग आशीर्वाद से निश्चित ही जीत हमारी होगी इस अवसर पर संरक्षक के रूप में भाजपा युवा नेता श्याम किशोर अवस्थी,शिवकुमार तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल शुक्ला मंडल महामंत्री रवि शंकर महामंत्री मुकेश सक्सेना म.उपाध्यक्ष गोविंद अवस्थी पंचायत चुनाव युवा प्रमुख प्रशांत तिवारी मीडिया प्रभारी अंकित तिवारी अर्पित मिश्रा,रजत गुप्ता म.उपाध्यक्ष पवन सिंह विवेक श्रा,अमरजीत,हरिओम,सचिन आनंद अशोक यादव,अजीत अर्कवंशी जहाँगीर शाह मुश्तकीम खान डी के गुप्ता एवं दर्जनों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहा।











