भास्कर समाचार सेवा
इटावा। आने वाले दिनों में इटावा के युवाओं,बुजुर्गों को विभिन्न शॉर्ट फिल्म्स और वेब सीरीज में काम करने का सुनहरा मौका मिलने वाला है। जिस क्रम में आगामी दिनांक 16 अप्रैल को होटल चाणक्य में एक दिवसीय ऑडिशन रखा जा रहा है। जिसमे जनपद की युवा एवम बुजुर्ग प्रतिभाओं जिनमे एक्टर,सिंगर, एडिटर्स को काम करने का सुनहरा मौका दिया जायेगा। इस एक दिवसीय ऑडिशन में 12 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के लोग प्रतिभाग कर सकेंगे। ऑडिशन 16 अप्रैल को प्रातः10 बजे से शुरू होगा। ज्ञात हो की इससे पूर्व भी महाकाल फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विभिन्न शॉर्ट फिल्म्स बनाई जा चुकी है जिनमे सामाजिक मुद्दों से लेकर पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा भी शामिल रहा है जिनमे कुछ महत्वपूर्ण फिल्में जैसे दफन,यथार्थ,कारवां,उड़ान,बूंद, माई फर्स्ट बर्थडे,क्षेत्रीय फिल्म फेस्टिवल में काफी लोकप्रिय भी रही है। अब आने वाले समय में महाकाल प्रोडक्शन हाउस विभिन्न मुद्दों पर लगभग 100 शॉर्ट फिल्म्स और दो मिनी वेव सीरीज का निर्माण करेगा। आज की प्रेस वार्ता में महाकाल फिल्म्स प्रोडक्शन के डायरेक्टर रजत यादव,एम डी अमन यादव,संरक्षक डॉ आशीष त्रिपाठी,स्क्रिप्ट राइटर प्रशांत हिन्दुस्तानी, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सोनू ठाकुर,प्रोडक्शन असिस्टेंट आशुतोष यादव, निखिल यादव ,सौरभ, रोहित कश्यप, सीनियर एडिटर ऋतिक यादव, डीओपी अभिषेक राजपूत उपस्थित रहे।