अवैध असलहे के साथ युवक को सरेराह पीटा, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने भेजा जेल

मिश्रिख-सीतापुर। कस्बा मिश्रिख में एक युवक को पुरानी रंजिश के चलते खुलेआम पीट दिया गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भीड़ के सामने युवक की पिटाई कर दी गई। वही पुलिस के द्वारा दबंगो से साँठ-गाँठ करके पिटने वाले युवक को ही अवैध हसलहे के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दे कि कस्बे के रामबाग निवासी मंजू तिवारी ने शिवशंकर और उनके दो पुत्रों अजय शुक्ल व अमित शुक्ल से काफी दिन पूर्व मोबाइल छिनने को लेकर विवाद हुआ था।

जिसके चलते मंगलवार दोपहर उनका पुत्र शिवम नहर चौराहे पर किसी काम से गया था। लौटते समय सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल मार्ग पर करीब चार लोगों ने उनके पुत्र को रोककर बुरी तरह से पीट दिया। जिससे शिवम बुरी तरह घायल हो गया। महिला ने आरोपियों पर अवैध असलहा रखने का भी आरोप लगाया है। वायरल वीडियो में मारपीट करने वाले एक व्यक्ति के हाथ में असलहा देखा भी जा सकता है। इंस्पेक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर और वीडियो के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जबकि मारपीट में पिटने वाले युवक को ही अवैध असलहे के साथ जेल भेजा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना