लोगो की गलत फहमी का शिकार हुआ युवक, पेड़ से बांधकर सबने कर डाला ये कांड

ये इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला यूपी के फतेहपुर से सामने आया है जहाँ एक युवक को लुटेरा बताकर लोगो ने सरेआम सजा दी। बता दे लोगो ने युवक को रस्सी से पेड़ में बांधाकर फिर उसे जमकर पीटा। युवक लोगो से रहम की रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन भीड़ ने उसकी एक न सूनी और उसे पीटते रहे। पिटाई से युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।

जानकारी के लिए बता दे कि ये मामला यूपी के फतेहपुर की बंदकी कोतवाली के कजियाना मोहल्ले का है। यहाँ बीते 14 अक्टूबर को यहाँ एक लूट हुई थी। पुलिस वारदात को संदिग्ध मानकर जांच कर रही थी। इसी बीच बुधवार को पीड़ित कारखाना संचालन ने एक युवक को लुटेरा बताते हुए पकड़ लिया। युवक को पेड़ से बांध दिया गया। भीड़ ने युवक को बुरी तरह पीट-पीट कर लहुलुहान कर दिया। युवक की हालत गंभीर है और उसका कानपुर में इलाज भी चल रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरु कर दी है

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

93 − 87 =
Powered by MathCaptcha