–मॉल रोड स्थित आईआईएमटी में द ग्रोइंग पीपल ने मनाया अपना तीसरा स्थापना दिवस
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल द्वारा बुधवार को कैंट क्षेत्र के मॉल रोड स्थित आईआईएमटी में अपना तीसरा स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की प्रतीक 11 महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपर मंडल आयुक्त चैत्रा वी मुख्य अतिथि रहीं। सूचना उपनिदेशक सुमित कुमार, सहोदय के अध्यक्ष कर्मेंद्र सिंह, सीए अनुपम शर्मा तथा अंजू वॉरियर विशिष्ट अतिथि रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईएमटी के प्रबंध निदेशक मयंक गुप्ता ने की। इस अवसर पर बोलते हुए अपर मंडल आयुक्त चैत्रा वी ने कहा, हम लोग स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के लिए जो भी काम कर रहे हैं, वह युवाओं और अगली पीढ़ी के लिए है। युवाओं को भी इन विषयों पर बढ़-चढ़कर हमारा सहयोग करना चाहिए, तभी उन्हें एक सुरक्षित भविष्य मिल सकता है। संस्था की अध्यक्षा अदिति चंद्रा ने ग्रोइंग पीपल की 3 वर्षो की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा, वे तथा उनकी टीम स्वच्छता, जल संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए संकल्पबद्ध हैं। कार्यक्रम का आरम्भ ज्ञान की देवी सरस्वती के चित्र के सामने दीप जलाकर तथा गणेश वंदना के साथ हुआ। मेरठ की सुप्रसिद्ध गायिका आरती अरु द्वारा गणेश वंदना की गई। कार्यक्रम में अंजू वॉरियर, अनुपम शर्मा, कर्मेंद्र सिंह, महेश चौहान, पूजा रावत, वरिंदर कौर, महेश शर्मा, अर्चना शर्मा, दीनबंधु गुलाटी, प्रियांशा सतीजा, संजय अग्रवाल, आशीष त्यागी आदि उपस्थित रहे। त्रिनाथ मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया।कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण की प्रतीक 11 महिलाओं को ‘द सिंबल आफ द वूमेन एंपावरमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
इनको किया गया सम्मानित
डॉक्टर दिव्या बंसल (पेडियाट्रिशियन), डॉक्टर नीरा तोमर (प्रधानाचार्या श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर दौराला), उर्वशी चौधरी (उपाध्यक्ष मेरठ बार एसोसिएशन), रूपाली राय (सीओ सदर), डॉली गुप्ता (महानगर महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा), प्राची सिंह (प्रधानाचार्या कनोहरलाल गर्ल्स इंटर कॉलेज साकेत), राधिका गौतम (मॉडल, एक्ट्रेस, फैशन स्टाइलिस्ट), हितेश चौधरी (एमडी, प्रखंड बायो एनर्जी किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड), मौसम चौहान (प्रांत सहमंत्री क्रीड़ा भारती मेरठ, प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख), आरती अरु (गायिका), मुक्ति मिनोचा।