बाइक चुराता युवक सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/लावड़। कस्बा लावड़ के मोहल्ला स्थित अंबेडकर मूर्ति के सामने वीआईपी सैनी प्लाजा के आगे से बाइक चोरी हो गई। यह घटना रात में लगभग 3:00 बजे हुई। बाइक चुराता युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।सुनील सैनी पुत्र फूल सिंह सैनी मोहल्ला शिव मंदिर खारी कुआं ने बताया, अंबेडकर मूर्ति के सामने वीआईपी सैनी प्लाजा के आगे से लाल कलर की स्प्लेंडर किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है। सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो चुका है। सुनील ने लावड़ चौकी पहुंचकर तहरीर दे दी है। चौकी इंचार्ज प्रवीण चौधरी ने बताया, सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। पुलिस जल्द इस चोरी का खुलासा कर देगी। गौरतलब है, बीते दिनों भी कई वाहन रोड से चोरी हो चुके हैं, जिसका खुलासा अभी तक लावड़ पुलिस नहीं कर पाई है। इस संबंध में चौकी प्रभारी ने बताया, सभी घटनाओं को संज्ञान लिया जा रहा है, चोर जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन