लखनऊ विधानभवन के सामने युवक ने किया आत्मदाह, जमानत पर जेल से हुआ था रिहा

लखनऊ विधानभवन के सामने शुक्रवार को एक युवक ने परिवार संग आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी को सुरक्षित बचा लिया है। हजरतगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर निगोहां निवासी राजकमल रावत अपने ​परिवार को लेकर विधान भवन गेट नंबर चार के सामने पहुंचा। यहां पर उसने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया था, वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे रोका और हिरासत में लेकर थाने ले आए।

पूछताछ में राजकमल ने आरोप लगाया कि कांटा करौंदी निवासी शहंशाह, इशरत अली और समीर अली ने उनके खिलाफ धारा 307 के तहत एक झूठा मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और साढ़े तीन महीने बाद वह जमानत पर जेल से बाहर आया है। विपक्षीगण उसे और उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं। इसी वजह से आज वो अपनी पत्नी पत्नी नीतू कुमारी (27), पुत्री जिया सिंह (06), पुत्र रुद्रांश (03), और पुत्री जियांशी (08) को लेकर आत्मदाह के इरादे से यहां पर आया था।

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि पैसों के विवाद में प्रापर्टी डीलर शंहशाह पर राजकमल ने गाेली चलाई थी। अब पीड़ित पर ही परेशान करने का आरोप लगाकर पत्नी व बच्चों संग आत्मदाह करने का आरोपी ने हाईवोल्टेज ड्रामा

रचा है।फिलहाल पुलिस सत्यता काे जानने के लिए मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें