ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या

अमित शुक्ला 
शुक्लागंज, उन्नाव। शुक्रवार को गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र छमकनाली पुलिया के निकट मालगाड़ी से टकराकर एक युवक ने जान दे दी। घटना शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे की है। युवक सुबह से छमकनाली पुलिया के पास घूम रहा था। मालगाड़ी के लोको पायलट ने गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर स्टेशन मास्टर को  घटना की जानकारी दी। लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को बताया कि युवक ने तीन बार मालगाड़ी के नीचे घुसने का प्रयास किया और इसी कारण से वह मालगाड़ी में टकरा गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ व जीआरपी पहुंची। मृतक की जेब से मोबाइल, आधार कार्ड, पैनकार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस मिला है। मोबाइल से पुलिस ने फोन लगाया तो मृतक के भाई ने फ़ोन उठाया। जिस पर उसे घटना की जानकारी दी गयी है। घटना स्थल पर पहुचे मृतक के भाई बृजेश ने बताया कि वह उसका भाई है। मृतक किदवईनगर थाने के जूही की पीली कालोनी का रहने वाला अर्पित यादव पुत्र रमेशचंद्र था। मामला आरपीएफ ने गंगाघाट पुलिस को सौप दिया। गंगाघाट पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई ने बताया कि वह बिना कुछ बताए सुबह घर से निकला था।
ट्रैक पर 25 मिनट तक खड़ी रही एक्सप्रेस
मालगाड़ी से टकराने के बाद युवक का शव अप ट्रैक पर ही पड़ा रहा। जब तक आरपीएफ वहां पहुंचती। तब तक लखनऊ की ओर से अप आगरा कैंट एक्सप्रेस आ गई, ट्रैक बाधित देख लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। लगभग 25 मिनट तक ट्रेन ट्रैक पर ही खड़ी रही। आरपीएफ व जीआरपी के पहुंचने के बाद जब शव को ट्रैक से हटवाया गया। तब ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हो सकी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना