सर्पदंश से युवक की मौत, प्लॉट की सफाई के दौरान हुआ हादसा

भास्कर समाचार सेवा
जहाँगीराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव टिटौटा में एक 20 वर्षीय युवक की सर्पदंश से मौत का मामला सामने आया है। सांप के काटने के बाद युवक के परिजन उसे वैद्य हकीमों के पास ले जाने के चक्कर में लगे रहे। इसी बीच युवक का शरीर नीला पड़ता चला गया और उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक टिटौटा निवासी संजय(20) पुत्र पप्पू सिंह शनिवार की शाम को अपने प्लॉट पर सफाई करने गया था। सफाई करते समय संजय के पैर में एक सांप ने डस लिया। आस पास मौजूद लोगों ने संजय के पैर पर बंद लगाकर पास के ही गांव भोपुर में एक वैद्य के पास ले गए। वैद्य द्वारा कुछ देर उपचार किये जाने के बाद भी आराम न पड़ने पर परिजन घसे मोहरसा ले गए जहां ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शनिवार की देर शाम मृतक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले