कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के कुसुमखोर स्थित गंगा घाट के पास मछली पकड़ने के दौरान डूबे युवक का दूसरे दिन शव नदी में उतराता मिला. पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया. शव मिलने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बीते मंगलवार को युवक मछली पकड़ने के दौरान डूब गया था. लगातार गोताखोर युवक की तलाश में अभियान चला रहे थे।
दोस्तों ने बचाने का किया प्रयास
सदर कोतवाली के महादेवी घाट चौकी क्षेत्र के मेंहदीपुर गांव निवासी सूरज (24) पुत्र पक्केलाल बीते मंगलवार को अपने दोस्त अमित, रोहित और राकेश के साथ मछली पकड़ने कुसुमखोर स्थित गंगा घाट के पास गया था. मछली पकड़ने के दौरान सूरज ने गंगा नदी में छलांग लगा दी, सूरज गहरे पानी की ओर चला गया और वह तेज बहाव में फंसकर डूब गया।
युवक को डूबता देख ग्रामीणों व दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. पुलिस ने युवक की खोजबीन के लिए गोताखोर टीम की मदद ली. गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में नदी में सर्च अभियान चलाया. अंधेरा होने के बाद टीम ने सर्च अभियान बंद कर दिया।
शव देख परिजनों में मची चीख-पुकार
बुधवार को युवक का शव कुसुमखोर के पुल के पास गंगा नदी में उतराता मिला. गोताखोरों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बेटे का शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।