होली की शाम घर से निकले युवक का रक्तरंजित शव मिला

अमित शुक्ला 
बांगरमऊ, उन्नाव। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलियन पुरवा निवासी एक युवक को होली के दिन शाम को गांव के ही दो  युवक घर से बुलाकर ले गए थे। आज सुबह युवक का शव भूड्डॉ चौराहे के निकट एक खेत में पड़ा हुआ मिला। मृतक के भाई ने कोतवाली में तहरीर देकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग उठाई है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर शव  पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलियन पुरवा मजरे मेला आलम शाह निवासी अन्नू पुत्र मूलचन्द ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि होली के दिन शाम  करीब 8 बजे गांव के ही भगवती पुत्र नारायण व श्यामू पुत्र रामबिलास उसके भाई बबलू (२२) को घर से बुला ले गए थे।देर रात तक जब बब्लू घर वापस नहीं लौटा तो अन्नू श्यामू व भगवती से जानकारी करने के लिए उनके घर गया। श्यामू और भगवती घर पर नहीं मिले। आज सुबह परिजन और गांव वाले  बब्लू की  तलाश में निकले थे। गांव से करीब एक किलोमीटर दूर भुड्डॉ चौराहे पर पता चला कि सड़क किनारे खेत में लगे हैंडपंप के पास एक शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि बब्लू का रक्तरंजित शव पड़ा है। बब्लू का शव देखते ही कोहराम मच गया।
इसी बीच परिजनों व रिश्तेदारो ने भगवती व श्यामू को दौड़ाकर  पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने अन्नू की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव को विछेदन हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर कोतवाली में  मृतक बब्लू की मां कमला देवी चीख चीख कर कह रही थी कि उसके पुत्र की जान आखिर उस लड़की ने ले ही ली। कोतवाली के बाहर मौजूद ग्रामीणों का भी कहना था कि गांव की ही एक युवती के संग बब्लू का प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना की खबर पाते ही पुलिस उपाधीक्षक अम्बरीश भदौरिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविन्द सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविन्द सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग प्रतीत हो रहा है। लेकिन इस घटना में और कितने लोग शामिल है इसकी जांच कर शीघ्र ही अभियुक्तों को जेल भेज दिया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें