भाजपा सरकार में रोजगार के लिए युवाओ को खाने पड़ते पुलिस के डंडे : नरेश उत्तम

खागा/फतेहपुर। आगामी 23 फरवरी को चौथे चरण में जिले में सम्पन्न होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को पार्टी प्रत्याशी के प्रति मतदान करने के लिए रिझा पार्टी समर्थित प्रत्याशी रामतीरथ परमहंस को चुनावी फतह हासिल कराए जाने के लिए रविवार को धाता कस्बे के धाता इंटर कालेज में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने विशाल जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार को जमकर आड़े हाथों लेते हुए कहा की भाजपा सरकार केवल हिंदू मुस्लिम को जाति और धर्म के नाम पर लड़ाकर राज कर रही है, यही वजह है कि भाजपा एक झूठी सरकार मानी जाती है।

भाजपा सरकार में सुरक्षित नहीं महिलाए

भाजपा सरकार में महिलाओं का भी उत्पीड़न हुआ है, भाजपा की सरकार केवल इमारतों के स्टेशनों के नाम बदलने, हिंदू मुस्लिम में धर्म और जाति के नाम पर दंगे कराने में जुटी हुई है, उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है, अपना हक प्राप्त करने के लिए पुलिस के डंडे खाने पड़ रहे हैं, खासा प्रयागराज में शिक्षक भर्ती के लिए प्रशिक्षुओं पर डंडे तक बरसाए गए, लेकिन शिक्षक भर्ती नहीं निकाली गई, भाजपा की सरकार में पढ़े-लिखे नौजवान युवक दर दर की ठोकर खा रहे हैं।

बेरोजगारी ले रही कईयों की जान

बेरोजगारी के कारण अत्यंत परेशान होकर युवक आत्महत्या कर रहे हैं,  भाजपा की सरकार को हटाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के गठबंधन से यूपी में गठबंधन सरकार को बनाना है। इस मौके पर खागा विधानसभा प्रत्याशी रामतीर्थ परमहंस, नरसिंह पटेल, महफूज खान, मतीन खान, बीरेन्द्र सिंह, बलवीर सिंह, रमेश सिंह, दिनेश सिंह, पिंटू पासवान, विजय नामदेव, विजय विधायक बिन्नू यादव, समरेंद्र चौधरी गुलाब खटीक मुकेश सोनकर फुजैल अहमद सहित भारी संख्या मे सपा पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक