पहली बार युवाओं ने किया मतदान, बोले- लम्बे समय से था इंतज़ार

बरेली की 9 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. जिसमें युवा वोटरों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. खास तौर पर वह वोटर जो पहली बार विधानसभा चुनाव में अपना वोट डालने पहुंचे हैं. वो खुश नजर आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव में पहली बार अपना बोर्ड डालने पहुंचे ऐसे ही कुछ वोटरों से ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो उन्होंने शिक्षा, विकास और रोजगार के नाम पर वोट देने की बात कही.

इतना ही नहीं वोट बनने के बाद पहली बार वोट डालने पहुंची अनामिका सक्सेना ने कहा कि वह लंबे समय से वोट डालने का इंतजार कर रही थी और बीती रात उन्हें नींद भी नहीं आई. लेकिन अब अपना वोट डालने के बाद उन्हें बहुत खुशी मिली है. वहीं, दीपशिखा नाम की एक अन्य युवती ने कहा कि आज का दिन उनके लिए खास है, क्योंकि आज वैलेंटाइन डे है और उन्हें आज के ही दिन पहली बार वोट करने का मौका मिला है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक