संदेह होने पर शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजा गया
कैसरगंज/बहराइच l दिल्ली में मजदूरी कर रहा युवक की घर वापसी के दौरान रास्ते में हुई मौत सूचनाकर्ता नंगू पुत्र द्वारिका निवासी लोनियनपुरवा गोड़ाहिया नंबर 03 थाना कैसरगंज बहराइच द्वारा सूचना दी गयी कि उनका पुत्र पम्मी लाल उम्र 17 वर्ष दिल्ली में मजदूरी कार्य से गया हुवा था।कल उसका साथी ग्राम ऐनी कैसरगंज निवासी नाजिम ने फ़ोन पर सूचना दी कि पम्मी बीमार है इसे दिल्ली से लेकर आ रहा हूं
दिल्ली से कैसरगंज आकर सूचनाकर्ता के पुत्र पम्मी लाल को मृत अवस्था मे सीएचसी कैसरगंज में उक्त नाजिम नामक व्यक्ति छोड़कर चला गया है । थाना अध्यक्ष कैसरगंज संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पम्मी की मृत्यु के संबंध में संदेह व्यक्त किया गया है ।अतः फौती सूचना दर्ज करवाकर शव का पंचायतनामा कर पोस्टमॉर्टेम हेतु मुख्यालय भिजवाया गया है।शांति व्यवस्था में कोई बाधा नही है।