भास्कर समाचार सेवा। गाजियाबाद– इंदिरापुरम स्थित जी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक दिवसीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस अवसर पर युवान कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच कृष्ण रावत ने बताया कि रविवार दिनाक नो अक्तूबर को न्याय- खंड-दो में स्थित जी0 आर0 सीनियर सैकंडरी स्कूल में 1 दिवसीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न ज़िलो दिल्ली, नोएडा, मुजफ्फरनगर, वैशाली, वसुंधरा, शास्त्री नगर, गाजियाबाद, मेरठ से आए दो सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया Iजिसमें युवान कराटे स्कूल के सब जूनियर वर्ग में छः वर्षीय वेदान्स माथुर, ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया I सौलह वर्षीया बालिका वर्ग में भूमिका युगल ने गोल्ड मेडल जीता और चौदह वर्षीय बालक वर्ग में पतविन्दर सिंह ने अपना शानदार प्रदर्शन कर बेस्ट फाइटर की ट्रॉफी हासिल की। वही दूसरी तरफ सिल्वर मेडल शिवासनू सरमा ने जीता l और शौर्य पाल एवं मानस रावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस मौके पर जीत कर आए खिलाड़ियों का युवान कराटे स्कूल के सभी पदाधिकारियों महासचिव राधा चौधरी, वाइस-चेयरमैन, महेश सोनी, अजय त्यागी, लक्ष्मी वर्मा, डाक्टर नितिन मॉरल, ईशांत विश्वकर्मा ने स्वागत किया और सिल्वर शाइन स्कूल के प्रिन्सिपल प्रियदर्शन वशिष्ट ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ में मां-बाप ने दान किया 3 साल का बेटा : भगवा पहन कर बना संत
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
महाकुम्भ मेला के लिए बहराइच को मिली 30 बस, 2 यात्री पर एक यात्री को निशुल्क यात्रा
बहराइच, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
लखनऊ में परंपरागत खेल प्रतियोगिता : महिला-पुरुष के बीच मुकाबला
लखनऊ, उत्तरप्रदेश