बहराइच में बच्चों को मिलीं धन्तेरस सौगातें

क़ुतुब अंसारी

बहराइच l सामाजिक संगठन SEWA CLUB “सेवा” के तत्वाधान में विकासखण्ड फखरपुर के प्राथमिक विद्यालय बसन्ता में धन्तेरस के मौके पर  नौनिहाल बच्चों को सभी भाषाओं की शिक्षा हेतु प्राथमिक शिक्षण की ALL-IN-ONE पुस्तक, भोजन/लंच हेतु टिफ़िन बाक्स, बिस्किट व टाफियों का वितरण 107 बच्चों को वितरित किया गया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक व कलमकार नीलेन्द्र विक्रम सिंह व संयोजन पत्रकार अशर्फीलाल पाठक व अबू शहमा ने किया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विसेन पैथालॉजी प्रोपराइटर विष्णु प्रताप सिंह ने उपस्थित नौनिहालो व ग्रामीणों को दीपावली व धनतेरस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि खुशहाली व सौहार्द्र के इस त्यौहार मे इन बच्चों को स्टील के टिफ़िन, बिस्किट, फल आदि के साथ सेवा क्लब के द्वारा ये पाठ्य पुस्तकें दी जा रही है

यह निश्चित ही इन नौनिहालो मे एक नई ऊर्जा का संचार करेगी।इस मौके पर सेवा क्लब के फाऊन्डर मेम्बर शिक्षक व पत्रकार श्री वी.पी.सिंह ने “परोपकार: पुण्याय पापाय परपीडनम्” पर प्रकाश डालते हुये समाज मे निःस्वार्थ भाव से परोपकार करने के विषय पर विस्तार से बताया।विशिष्ट अतिथि शिक्षक श्री  नीलेन्द्र विक्रम सिंह ने “परिन्दों को शाख़ों से न उड़ाया जाये,

उदास बच्चे को चलो हँसाया जाये, स्याह रातों के मंज़र है हर तरफ, उम्मीदों का एक दिया जलाया जाये” शेर पढ़ते हुए कहा कि खुशियां बांटने से बढ़ती हैं। विशिष्ट अतिथि  जनता क्लीनिक जरवल कस्बा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने बच्चों को स्वस्थ रहने के टिप्स बताते हुए काकी शिक्षा के साथ उत्तम स्वास्थ्य भी जरूरी है शिक्षा व स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है।

इस मौके पर पर अतिथि इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र पाल, शिक्षक हर्षित राज सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता हसनैन कमाल, शिक्षक महेंद्र चौधरी, पत्रकार सत्यपाल मौर्या आदि ने अपने विचार व वक्तव्य दिये।

कार्यक्रम में अतिथि शेष राज गौड़, दुर्गा प्रसाद, कौशल  गौड़, राहुल  गौड़ हिंदू युवा वाहिनी, राम जी, शिक्षिका सेबी कपूर, आरती गुप्ता, आंगनवाडी कार्यकत्री माधुरी देवी, माया देवी, कर्मचारी बाबूलाल, गुड्डी, सुलोचना, मुकेश सोनी ‘सैम’, प्रदीप कुमार यादव सेवा आंख अस्पताल, टाटा ट्रस्ट प्रशिक्षक आयुष आदि ने भी नौनिहाल बच्चों को किताब, बर्तन (टिफ़िन व गिलास), बिस्किट, फल आदि वितरित की व सम्बोधित कर शिक्षा सम्बन्धी जानकारी प्रदान कर शिक्षा के लिए प्रेरित किया ।

धन्तेरस के उपलक्ष्य पर आयोडित इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्रो को ALL-IN-ONE पुस्तक, भोजन/लंच हेतु टिफ़िन बाक्स, बिस्किट  व टाफियां दिये गये, जिन्हे पाकर नौनिहालो के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर ग्रामीण, अभिभावक व छात्र उपस्थित रहें । उक्त कार्यक्रम का आयोजन  SEWA “सेवा” के फाऊन्डर मेम्बर समाजसेवी, पत्रकार व शिक्षक वी0पी0सिंह ने किया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें