जोक्स: वकील ने कटघरे में खड़ी हसीना से पूछा- परसों रात तुम कहां थी..?

आज के समय में हर कोई रोज रोज तनाव भरी जिंदगी से तंग आ चुका है और काम के प्रेशर में इतना ज्यादा ब्यस्त हो जाता है की तनाव भरी जिंदगी को ही अपना लेता है और हर रोज उसी तरह से जीने लगा है। लेकिन फिर भी कई बार ऐसा होता है की कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे चुटकुले लेकर आए हैं। जी हां, जिसे पढ़कर आप हंसते हंसते पागल हो जाएंगे। तो आइए पढ़ते हैं ये मजेदार चुटकुले

पिंकी अपने पति के साथ बैठकर चाय की चुस्कियां लेते हुए अखबार पढ़ रही थी. अखबार पढ़ते हुए पिंकी को एक चटपटी खबर दिखी तो उसने पति से कहा… पिंकी- खबर छपी है कि एक 80 साल के कुंवारे बूढ़े ने शादी कर ली पति (ठंडी सांस भरते हुए बोला)- बेचारे ने लगभग पूरी जिदंगी समझदारी दिखाई लेकिन बुढ़ापे में बेवकूफी कर बैठा

शादी की रात के दिन पति दरवाज़ा बंद करके अपनी पत्नी के करीब गया ।

उसका घूंघट उठाकर बोला- ‘आज से हम पति-पत्नी हैं ! घर के सभी बड़े-बुजुर्गों को सम्मान देना, उनका आशीर्वाद पाना;

छोटों को प्यार देना सभी के साथ अच्छा बर्ताव करना सुबह-शाम भगवान की पूजा-पाठ करना; घर में किसी को भी कभी कोई अपशब्द मत बोलना तभी पत्नी उठी और दरवाजा खोल कर चिल्लाई – “सब अंदर आ जाओ, सत्संग चल रहा है.

एक लडकी दूकान पर गयी और दुकानदार से बोली लडकी: “एक 28 नंबर की ब्रा देना”
दुकानदार ने अंदर अपने एक नौकर को अवाज लगायी और बोला
दुकानदार: “छोटू , एक बालगोपाल लाना तभी एक महिला आयी और बोली – “भैया, मुझे एक 42 नंबर ब्रा देना”
दुकानदार: “छोटू, साथ में एक झूलेलाल भी लेते आना..

एक महिला घर पर अकेली थी, तभी दरवाजे पर दस्तक अगले तीन चार दिन तक ऐसा ही चलता रहता है, तो महिला ने तँग आकर यह बात अपने पति को बताई..!

पति बोला: तुम चिंता मत करो, आज जब वो आएगा तो मैं घर पर ही रहुंगा और दरवाजे के पीछे खड़ा रहूँगा.! तुम उससे बोल देना, “हाँ मैं सुन्दर हूँ, तुम्हे क्या.?

“फिर मैं उसको देखना कैसा मज़ा चखाता हूँ.!” दूसरे दिन जैसे ही वो आदमी आता है, पति दरवाजे के पीछे छिप जाता है ! आदमी बोलता है:अरे आप तो बेहद खूबसूरत हैं.! 

महिला: हाँ मैं खूबसूरत हूँ, लेकिन तुम चार दिन से क्या चाह रहे हो.? आदमी विनम्रता के साथ हाथ जोड़ कर बोला: “बहन जी, यही विश्वास और अहसास आप अपने पति के अंदर जागृत कीजिये, ताकि वो मेरी बीबी का पीछा करना छोड़ दे..! बीवी ने पीछे मुड़कर देखा तो पती दरवाजे की बजाय पलंग के नीचे छुपा हुआ था

मम्मी मैं आज रात को सू-सू करने गया तो पता है क्या हुआ?

मम्मी:-नही तो! तूझे पता है के क्या हुआ? बच्चा:-हां मम्मी! मैने जैसे ही बाथरूम का दरवाज़ा खोला ना!
तो लाइट अपने आप चालू हो गई! और ठंडी-ठंडी हवा आने लगी! उसकी बात सुनकर
मम्मी गुस्से मे बोली! :- तू आज फिर “फ्रिज़” मे मूत आया! “हराम-खोर”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन