
\
रुड़की। प्रबन्ध अध्ययन संस्थान (आई0एम0एस0) रूड़की की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संस्थान में ‘‘सिल्वर जुबली कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया, जिसके तहत फ्रैशर्स पार्टी, क्रिसमस पार्टी एवं एल्यूमिनाई मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि ई0 मुजीब मलिक, शरद गुप्ता, बीना सिंह एवं अक्शा मलिक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुजीब मलिक ने बताया कि आईएमएस रूड़की की स्थापना को 25 वर्ष पूर्ण हो चुके है एवं यह संस्थान उत्तराखण्ड का पहला संस्थान है, जिसे एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्रदान की गई थी। संस्था से शिक्षा प्राप्त छात्र ना केवल प्रदेश बल्कि देष विदेष में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के टॉपर छात्रों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। सिल्वर जुबली कार्यक्रम के तहत ल्यूमिनाई मीट का आयोजन किया गया, जिसमें पासआउट छात्रों का स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए वर्तमान छात्रो का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में संस्थान की छात्रा एवं श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की बी.कॉम टॉपर एकता सैनी को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले छात्र-छात्राओं में पायल, सैफ, सानिया, र्गागी, अंषीखा, संध्या, स्वाती, अमित, विक्की, सादिक, खुशी, जगदेव, संस्कृति, कीर्ति एवं आराध्ना आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के अन्त में उवैश, रिशभ, ज्योति, श्रवण, आयषा, आराधना, सादिक, वंषिका, अभिषेक, रिया, हिमांशु, अमन, खुशी, निष्ठा, विक्की एवं मयंक राणा को मिस्टर एंड मिसेज फ्रेशर एवं मिस्टर एंड मिसेज इवनिंग चुना गया। कार्यक्रम का संचालन कौशल किशोर शर्मा, दिव्या वीराना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नलिनी वर्मा, विशाखा चौहान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के दौरान मनोज शर्मा, असरउदीन, डा0 सबा अर्फी, शैलेन्द्र ठाकुर, पंकज जोशी, कमर आलम, सौरभ सिंह, नेहा अरोडा, कासिफ खालिद, अभिशेक वर्मा, विकास, सौम्या चौधरी आदि मौजूद रहे।