अक्टूबर में 5G जियोफोन ला सकती है रिलायंस, चल रही है टेस्टिंग

रिलायंस लंबे वक्त से 5G कनेक्टिविटी वाला जियोफोन लाने की तैयारी में है और इससे जुड़ी नई रिपोर्ट सामने आई है।यह डिवाइस एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 2021 में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन नई रिपोर्ट में कहा गया है कि जियोफोन 5G अक्टूबर-नवंबर महीने तक लॉन्च हो सकता है।बता दें, रिलायंस की AGM 2021 इस महीने के आखिर में 24 जून को होने वाली है और कंपनी 5G से जुड़ी घोषणाएं कर सकती है। गूगल के साथ पार्टनरशिप में आएगा जियोफोन

पिछले महीने गूगल CEO सुंदर पिचार्ई ने बताया कि कंपनी ने अफॉर्डेबल स्मार्टफोन्स तैयार करने के लिए रिलायंस के साथ पार्टनरशिप की है।हालांकि, पिचाई ने यह नहीं बताया कि रिलायंस का अफॉर्डेबल फोन भारत में यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध होगा।गूगल ने AGM 2020 में जियो प्लेटफॉर्म्स के साथ 33,737 करोड़ रुपये का निवेश 7.7 प्रतिशत स्टेक के बदले किया था।वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में पिचाई ने कहा, “हम एक अफॉर्डेबल फोन बनाने पर फोकस कर रहे हैं।”टेस्टिंग

चल रही है 5G जियोफोन की टेस्टिंग

रिपोर्ट्स की मानें तो जियो के नए स्मार्टफोन की टेस्टिंग डिक्सन टेक्नोलॉजीस, UTL निओलिंक्स, फ्लेक्सट्रॉनिक्स और विंगटेक मोबाइल्स के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में चल रही है।कहा जा रहा है कि 5G डिवाइस रिलायंस के ऑनलाइन स्टोर्स पर ही एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगा, जिनमें जियोमार्ट और रिलायंस डिजिटल भी शामिल हैं।जियो सिम के साथ आने वाले इस डिवाइस में कंपनी हर बार की तरह यूजर्स को खास ऑफर्स भी दे सकती है।ऐसे हो सकते हैं जियोफोन 5G के स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो नया जियोफोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आना तय है।इस डिवाइस में एंट्री लेवल स्पेसिफिकेशंस के साथ एंड्रॉयड गो ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस डिवाइस की कीमत 50 डॉलर (करीब 3,650 रुपये) से कम होगी।नया 5G जियोफोन प्री-बुकिंग के लिए रिलायंस जियो के आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर उतारा जा सकता है।कंपनी ने इससे पहले 2018 में QWERTY कीपैड वाला जियोफोन 2 लॉन्च किया था।अफॉर्डेबल लैपटॉप भी ला सकती है जियोचाइनीज मैन्युफैक्चरर ब्लूबैंक कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर रिलायंस जियो एक अफॉर्डेबल लैपटॉप भी इस साल लॉन्च कर सकती है।इस लैपटॉप का नाम जियोबुक सामने आया है और इसके साथ कंपनी मॉडरेट यूजर्स और स्टूडेंट्स को टारगेट कर सकती है।लीक्स की मानें तो कंपनी के जियोबुक लैपटॉप में बेसिक स्पेसिफिकेशंस के साथ हाई-परफॉर्मेंस और पावरफुल बैटरी मिल सकती है।इस लैपटॉप में कंपनी की जियोस्टोर, जियोमीट और जियोपेजेस जैसी ऐप्स भी प्री-इंस्टॉल्ड मिल सकती है।जानकारी

भारत में कब शुरू होगी जियो की 5G सेवा?

एनुअल जनरल मीटिंग 2021 में मुकेश अंबानी भारत में रिलायंस जियो 5G की लॉन्च या रोलआउट डेट की जानकारी दे सकते हैं। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि जियो 5G सेवाएं साल 2021 की पहली छमाही के आखिर में शुरू की जाएंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें