अधिकारियों व कर्मचारियों को ब्रीफ करते एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल

साबिर पाक के सालाना उर्स के मद्देनजर एसपी देहात व एसडीएम ने किया पुलिस अधिकारियों व कर्मियो को ब्रीफ

ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही नही की जाएगी बर्दास्त: डोभाल

पिरान कलियर। साबिर पाक के सालाना उर्स के मद्देनजर एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल और एसडीम विजयनाथ शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों व कर्मियो को ब्रीफ किया। जिसमे उन्हें शालीनता का पाठ पढ़ाया। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि किसी की और से लापरवाही पाई गई तो बर्दास्त नही की जाएगी।

रविवार को कलियर हज हाउस में आयोजित बैठक में एसपी देहात ने उर्स मेले को 5 जोनो व 18 सेक्टरों में बांटकर उनकी जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में एसपी देहात ने पुलिस अधिकारियो एव कर्मियो से जायरीनों के साथ किसी भी प्रकार की अभृद्ता न करने की सलाह दी। साथ ही कहा कि उर्स के दौरान प्रत्येक जायरीन और वाहनों पर नजर रखी जाए। इतना ही नही शालीनता का पाठ पढ़ाते हुए उन्होने कहा कि सभी विभागों के अफसरों एव कर्मचारियों से तालमेल से ही काम करें। एसपी देहात ने कहा है कि जायरीनों की सुरक्षा उनके लिए सर्वापरि है ऐसे में तमाम पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी से करें। यदि कोई भी पुलिसकर्मी शराब के नशे में या फिर ड्यूटी से नदारद पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एसपी देहात ने कहा हे कि उठाईगिरों, जेबकतरो, संदिग्धों, झपट्टामारो और चोरो पर नजर रखी जाए। साथ ही अराजकतत्वों और महिला जायरीनों के साथ छेड़खानी करने वालो से भी सख्ती से निपटा जाए। उन्होने कहा कि कोविड-19 के चलते सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस मौके पर सीओ विवेक कुमार, मेला सीओ ओमप्रकाश भट्ट, प्रशिक्षु सीओ नताशा सिंह, एएसडीएम विजयनाथ शुक्ला, मेलाधिकारी देवराज शर्मा, थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी, नायब तहसीदार सुरेश पाल सैनी, दरगाह प्रबंधक सफीक अहमद सहित खुफिया विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें