विकासनगर। कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर सोमवार देर रात झझरेट के समीप बोलेरो गहरी खाई में जा गिरी जिसमें दो लोगों की मौत और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार लाइन जीवनगढ़ स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। दुर्घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन कोरुवा से विकासनगर की ओर आ रहा था। देर रात अनियंत्रित बोलेरो 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में कुल तीन लोग सवार थे। थानाध्यक्ष कालसी मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल और दो शवों को बाहर निकाला। घायल की पहचान अक्षय 21 पुत्र बहादुर सिंह निवासी कोटी साहिया थाना कालसी के रूप में हुई। दुर्घटना में वाहन स्वामी प्रदीप 24 पुत्र जगत सिंह निवासी कोरुवा तहसील कालसी और सुल्तान तोमर 44 पुत्र स्व. अजब सिंह कोटी साहिया की मौत हो गई। उधर एआरटीओ रत्नाकर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जिस जगह दुर्घटना हुई वहां सड़क चौड़ी है। वाहन पैराफिट को तोड़ने के बाद खाई में गिरा। उन्होंने बताया कि संभवतः मानवीय भूल के कारण दुर्घटना हुई, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।
खबरें और भी हैं...
यूपी-राजस्थान में बाढ़ से हाहाकार, कोटा और उन्नाव में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त…देखें VIDEO
बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, देहरादून
थप्पड़ का बदला! 9वीं क्लास का स्टूडेंट लंच बॉक्स में लाया पिस्टल, टीचर को मार दी गोली, 2 दिन पहले हुआ था…
उत्तराखंड, देहरादून, प्रदेश
सीएम धामी ने स्थानीय लोगों से ली सरकार की योजनाओं की फीडबैक
उत्तराखंड, देहरादून
