
अब न लौटेगा कभी घर से निकलने वाला
मजदूर की मौत पर छः के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट
–बुधवार सुबह घर से निकला था मजदूर, अगले दिन पड़ोसी गांव के सुनसान खेत में लाश बरामद
–स्वजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कई संदिग्धों को उठाया
बिल्हौर, कानपुर। खेती के कामकाज को लेकर बुधवार सुबह घर से निकला मजदूर अब सांसे भरता नहीं लौटेगा… खबर से हुई इस बात की पुष्टि ने घर के हंसते खेलते माहौल को गम की आफत से उजाड़ कर डाला। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे स्वजनों की चीख निकलना लाजमी ही था, भला अपने चहेते की लाश देखकर वे कैसे खुद को रोक पाते। बिलखती जानकारी पर पहुंची खाकी ने छानबीन शुरू की तो हत्या का इल्जाम हावी हो गया। घटनास्थल की बारीक जांच के बाद पुलिस ने छः आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के खुर्द खोजनपुर निवासी सोनेलाल (45) पुत्र घासीराम मजदूर था। बीते बुधवार सुबह वह धान की पौध उखाड़ने के लिए घर से निकला और समय से घर नहीं लौटा। रात होने पर राह निहारती पत्नी छुन्नी देवी पर चिंता का असर गहराया। हालांकि खोजबीन में कुछ पता नहीं चला। जैसे तैसे सूरज उगते ही पत्नी समेत स्वजन जानकारी में जुट गए। इस दौरान मिली एक खबर ने उनके होश उड़ा दिए। दरअसल, जानकारी पड़ोसी गांव मुहम्मदपुर से थी, इसमें गांव के 500 मीटर बाहर सुनसान में मौजूद खेत पर सोनेलाल का शव दिखने की मालूमात हुई। रोते बिलखते स्वजन मौके पर पहुंचे तो सोनेलाल की जीवन लीला समाप्त हो चुकी थी। दर्द की सिसकियां भरते पुलिस को सूचना दी गई। चंद मिनटों में एसीपी अमरनाथ यादव व कोतवाल अशोक कुमार सरोज मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर गहन छानबीन के साथ फॉरेंसिक टीम को अवगत कराया गया। टीम ने मौके की जांच कर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, स्वजनों द्वारा दो दिन पुराने मामले का हवाला देकर हत्या की आशंका जताई गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी छुन्नी देवी की तहरीर पर हत्या के दोष समेत संगीन धाराओं में छः आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। आरोपियों में गांव के रहने वाले रामरतन के पुत्र अविनाश, विनय व दिनेश समेत रामू पुत्र मिजाजीलाल, छुन्ना दोहरे पुत्र शिवलाल व उसका बेटा मनीष शामिल हैं। कोतवाल अशोक कुमार सरोज ने बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है, सबूत संकलन के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।