अमित शाह आज संगम में डुबकी लगा महाकुंभ का पुण्य करेंगे अर्जित, जानें पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंच रहे हैं। वो संगम में डुबकी लगाकर महाकुंभ का पुण्य अर्जित करेंगे। हाल ही में गुजरात में एक कार्यक्रम में शाह ने कहा था कि 144 साल में एक बार ऐसा महाकुंभ का अवसर मिला है। हर किसी को इसमें जाना चाहिए।

केंद्रीयमंत्री शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”संपूर्ण विश्व को समानता और समरसता का संदेश देता सनातन धर्म का महासमागम महाकुंभ केवल तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है। प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान व पूजन करने और पूज्य संतों से भेंट करने के लिए उत्साहित हूं।”

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में बीते कल दिव्य और भव्य महाकुंभ के दौरान 76वें गणतंत्र दिवस का विशेष आयोजन हुआ। आस्था और भक्ति के इस अद्वितीय महापर्व में साधु-संतों के अखाड़ों से लेकर कल्पवासियों के कैंप और सरकारी विभागों के अस्थाई मेला ऑफिस तक सभी जगह ध्वजारोहण का आयोजन किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना