
अमेठी । उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां पर एक पत्नी ने पति को नशीला पदार्थ खिलाकर रात में सोते समय चाकू से पति के शरीर पर कई बार किया और सबसे बड़ी बात तो यह है कि पत्नी ने अपने पति के प्राइवेट पार्ट को काट डाला। चीख-पुकार मचते ही पत्नी घर से भाग खड़ी हुई। परिजन की तहरीर पर पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच और विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
परिजनों के मुताबिक यह घटना रविवार तड़के की है जब जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कचनाव गांव निवासी मोहम्मद अंसार (38) पुत्र वासिद अली ने दो शादियां की थीं। वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ रात में कमरे में सोने गया। रविवार की सुबह 4 के करीब कमरे से चीखने की आवाज़ आने लगी। तभी अंसार के घर वाले कमरे में पहुंचे और कमरे का नजारा देखते ही वह दंग रह गए। कमरे का दरवाजा खोलते ही अंसार की दूसरी पत्नी मौके से भाग निकली। अंदर अंसार कराह रहा था। उसके शरीर पर चाकुओं के कई निशान पाए गए और उसका प्राइवेट पार्ट कट चुका था। अंसार ने बताया कि सोते समय उसकी पत्नी ने चाकुओं से पहले उसका प्राइवेट पार्ट काटा। उसके बाद शरीर में कई जगह चाकुओं से वार किया , जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन तत्काल उसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर के ट्रामा सेंटर पहुंचे। जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत में अंसार को एम्स रायबरेली रेफर कर दिया,जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
इस मामले में मुसाफिरखाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 10 अगस्त को थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को यह सूचना प्राप्त हुई कि मोहम्मद अंसार पुत्र वासिद अली निवासी कचनाव थाना जगदीशपुर ने दो शादियां कर रखी हैं। पहली शादी उसने 2011 में की थी और दूसरी शादी मार्च 2025 में की थी। इसी बात को लेकर अंसार की दूसरी पत्नी और अंसार के बीच में विवाद हुआ। बीती रात को जब अंसार सो गया तब उसकी पत्नी ने चाकू से हमला कर अंसार के प्राइवेट पार्ट को काट दिया। इसी के साथ अंसार के शरीर में अन्य जगह भी चोटें आईं। अंसार को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर लाया गया। जहां पर अंसार का उपचार किया गया। उपचार के पश्चात उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एम्स रायबरेली रेफर कर दिया गया है । पीड़ित परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।