अमेरिका के बाद अब भारत को भी बड़ा खतरा मानने लगा है चीन ? पढ़ें पूरी खबर

– चीन ने सीमा पर की खतरनाक ‎मिसाइल गुआम किलर की तैनाती

नई दिल्ली   चीन पहले से ही दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनने की होड़ में लगा हुआ है। कुछ साल पहले तक तो ये रास्ता उसके लिए आसान था क्योंकि सिर्फ अमेरिका से ही उसे चुनौती मिलती थी लेकिन अब भारत से मिलने वाली चुनौती ने उसके इस राह में अड़ंगा लगा दिया है। गुआम मिलेट्री बेस पर अमेरिकी सैनिकों की तैनाती चीन के लिए ताइवान पर क़ब्ज़े का सबसे बड़ा रोड़ा है। उसी रोड़े को खत्म करने के लिए चीन लगातार अपने रॉकेट फ़ोर्स की ताक़त को बढ़ा रहा है. उसी के तहत चीन ने साल 2016 में अपनी रॉकेट फ़ोर्स में डांग फ़ेंग को शामिल किया, जिसे नाम दिया गया गुआम किलर यानी की गुआम को आसानी से हिट कर सकता है।

इससे साफ जाहिर होता है कि अमेरिका चीन के लिए कितनी बड़ी चुनौती है लेकिन अब जब इस गुआम किलर को डब्ल्यूटीसी कमॉड में अलग ब्रिगेड शामिल किया गया है तो ये साफ जाहिर होता है कि चीन अब भारत को भी बड़ा खतरा मानने लगा है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत को ध्यान में रखते हुए चीनी पीएलए ने वेस्टर्न थियेटर कमॉड में नया मिसाइल ब्रिगेड को स्थापित किया है। ये चीनी 64 मिसाइल बेस का हिस्सा है। इस ब्रिगेड में इंटरमीडिएट रेंज बेलॉस्टिक मिसाइल डीएफ-26 की तैनाती की गई है। इस मिसाइल की रेंज 4000 से 5000 किलोमीटर है।

ये मिसाइल सिस्टम 10 पहिए वाली गाड़ी पर तैनात है, जिसे आसानी से ज़रूरी के हिसाब से मूव किया जा सकता है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक़ चीन की इस ब्रिगेड की तैनाती भारत के अग्नि 5 के जवाब में की गई है। भारतीय अग्नि 5 की जद में बीजिंग सहित चीन के बडे शहर हैं। अगर पीएलए रॉकेट फ़ोर्स की बात करें तो चीनी रॉकेट फ़ोर्स के कुल 9 बेस हैं। नंबर के हिसाब से देखें तो 61 से 66 बेस ब्लॉस्टिक मिसाइल ऑप्रेशन के लिए 67-69 बेस सपोर्ट ऑप्रेशन के लिए हैं।

खबरें और भी हैं...