
वाशिंगटन (हि.स.)। अमेरिका में बुधवार को कंप्यूटर सिस्टम में खराबी के कारण पांच घंटे तक पूरे देश में विमान सेवाओं के प्रभावित होने के मामले में साइबर हमले के साक्ष्य नहीं मिले हैं। ज्ञात रहे कि फेडेरेल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के कंप्यूटर में तकनीकी खामी की वजह से पूरे देश में विमान सेवाएं प्रभावित रहीं।
व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा है कि एफएए के सिस्टम पर किसी भी साइबर हमले के साक्ष्य नहीं मिले हैं। फ्लाइट अवेयर की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान अमेरिका में 9,500 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और 1300 से अधिक उड़ानें रद हुईं। इससे अभी भी विमान सेवा प्रभावित हो रही है। विमानन क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि गुरुवार (स्थानीय समयानुसार) से विमानन सेवाएं फिर से सामान्य रूप से संचालित होनी शुरू हो जाएंगी।
अमेरिका की प्रमुख एयरलाइंस जैसे साउथवेस्ट एयरलाइन, यूनाइटेड एयरलाइंस, डेल्टा एयरलाइंस की करीब चालीस प्रतिशत उड़ानें या तो देरी से चलीं या फिर रद हुईं। पूरे देश में हवाई सेवाओं के ठप होने के बाद साइबर हमले की आशंका जाहिर की जाने लगी थी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काइरिन जीन पियरे ने बुधवार को बयान जारी कर साफ कर दिया कि एफएए पर साइबर अटैक के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। हालांकि, राष्ट्रपति जो बाइडन ने तकनीकी विभाग को इस मामले की पूरी जांच करने के निर्देश दिए हैं।
एफएए अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि उनके सिस्टम के डाटाबेस फाइल में दिक्कत हुई। इस डाटाबेस फाइल ने मुख्य सिस्टम और बैकअप सिस्टम को प्रभावित किया, जिसके चलते यह समस्या हुई।














