
अलीगढ़: तालानगरी में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई. बाइक सवार दो हमलावरों ने प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी की कार पर ताबड़तोड़ 6 गोलियां दागीं. 4 गोली सोनू को लगीं. आननफानन में घायल प्रॉपर्टी डीलर को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस के कई सीनियर अधिकारी, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य इकट्ठा किए. यह वारदात अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में गांव कोंडरा के पास शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे हुई.
जानकारी के मुताबिक, हरदुआगंज के गांव कोंडरा निवासी सोनू चौधरी (40) पुत्र सरदार सिंह शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अपनी क्रेटा कार से घर से निकले थे. वह गांव से महज 200 मीटर दूर मदरटच स्कूल के पास मोड़ पर पहुंचे ही थे, कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी कार को घेर लिया. फिर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सोनू चौधरी लहुलूहान होकर गिर पड़े थे.

हत्या के बाद बदमाश फरार: मर्डर के बाद हत्या करने वाले बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल अवस्था में स्थानीय लोग सोनू चौधरी को तत्काल पासे के वरुण ट्रॉमा सेंटर रामघाट रोड लेकर पहुंचे. जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने जांच के बाद सोनू चौधरी को मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर पहुंचे पुलिस के सीनियर अधिकारी: गोली मारकर हत्या की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण अमृत जैन, सीओ अतरौली सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा. एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. जांच के लिए फील्ड यूनिट को बुलाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में कुछ संदिग्धों की पहचान की जा रही है और उनकी तलाश जारी है.
क्षेत्राधिकारी, छर्रा धनंजय सिंह ने बताया कि हत्याकांड के मामले में कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज व संदिग्ध नम्बरों की सीडीआर निकलवाकर छानबीन की जा रही है. घटना के सफल अनावरण के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
बीजेपी से करीबी रिश्ता: मृतक सोनू चौधरी का भारतीय जनता पार्टी से करीबी रिश्ता रहा. वह स्थानीय सांसद सतीश गौतम के भी करीबी रहे, जिसकी वजह से मामला और संवेदनशील बन गया है. सोनू चौधरी सरिया कारोबार से जुड़े थे. फिलहाल, पुलिस हर एंगल पर मामले की जांच में जुट गई है.
प्रधानी के चुनाव की तैयारी कर रहे थे सोनू: यह भी जानकारी मिली है, कि सोनू चौधरी होने वाले पंचायत चुनाव में गांव से प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. गांव में चुनाव को लेकर तनातनी का माहौल था. पुलिस इस एंगल पर भी मामले की जांच कर रही है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है, कि क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. स्थानीय लोगों ने क्षेत्राधिकारी अतरौली और थानाध्यक्ष पर कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठाए हैं.