असलम हत्याकांड का पुलिस ने 6 घंटे में कर दिया खुलासा, पुलिस ने किया लंगड़ा

-संपत्ति विवाद में सगे भतीजे ने दोस्त संग दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने किया लंगड़ा

मेरठ। स्वाट टीम नगर एवं थाना लिसाड़ीगेट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार सुबह हुआ असलम हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया। मात्र 06 घंटे में पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान 02 बदमाश पुलिस गोली लगने से घायल हो गए, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, तंमचा (आलाकत्ल) मय कारतूस व बाइक बरामद की गई।

थाना लिसाड़ीगेट के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार प्रातः 07.50 बजे मजीद नगर स्थित खजूर के पेड़ के पास असलम पुत्र अनीस निवासी मोहल्ला मजीद नगर की मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। घायल को तत्काल उपचार क लिए प्यारेलाल जिला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ उसकी मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में मृतक के भतीजे साहिल पुत्र नौशाद निवासी मजीदनगर की तहरीर पर धारा 103 (1) बीएनएस मुकदमा पंजीकृत किया गया।

तीन टीमों को लगाया, दोनों हत्यारोपी अरेस्ट

एसपी सिटी, एएसपी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस की 03 टीमें घटना के शीघ्र खुलासे के लिए लगाई गई थी। पुलिस द्वारा की गयी जांच से असलम की हत्या करने में मृतक असलम का भतीजा सुभान पुत्र दिलशाद निवासी मजीद नगर एवं उसके दोस्त सादान पुत्र फईमुद्दीन निवासी मकबरा डिग्गी बड़ी मस्जिद के पास थाना रेलवे रोड के नाम प्रकाश में आए। पुलिस द्वारा तत्काल दोनों हत्यारोपियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए काँच के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

टीम पर किया फायर, तो पुलिस ने किया लंगड़ा

पुलिस टीम द्वारा आलाकत्ल की बरामदगी के लिए आरोपियों को बताए स्थान ड्रम्पिंग यार्ड के पास रिंग रोड पर पहुंचे, अभियुक्तगण ने घटना में प्रयुक्त छुपाए हुए असलाह निकालकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया, जिसमें पुलिस पार्टी बाल-बाल बच गयी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में पैरों में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए, जिनको हिरासत में लेकर प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल तमंचा, पिस्टल बरामद की गई है।

संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया है कि आरोपी एवं मृतक का पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जिस कारण इनके द्वारा घटना कारित की गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक