आगरा में स्टेट बैंक कर्मी तीन दिन से लापता, चिट्ठी में लगाया अफसर पर प्रताड़ना का आरोप

आगरा । उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में भारतीय स्टेट बैंक छिपीटोला की लोन शाखा (आरएसीपीसी) में कार्यरत सीनियर क्लर्क बीती 18 अगस्त से लापता है। लापता होने से पूर्व उन्हाेंने अपने भांजे को एक चिट्ठी और बाइक सौंपी थी। चिट्ठी में उन्हाेंने अपने बैंक शाखा के एजीएम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में सदर बाजार थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

एसीपी हेमंत कुमार ने गुरूवार काे बताया कि थाना क्षेत्र सदर बाजार अंतर्गत ग्राम सेमरी देवरी रोड निवासी सुरेंद्र पाल भारतीय स्टेट बैंक छिपीटोला

की लोन शाखा (आरएसीपीसी) में पिछले तीन महीने से सीनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। उनके छाेटे भाई मनाेज पाल ने थाना में शिकायत

की है। जिसमें बताया है कि 18 अगस्त को बड़े भाई सुरेंद्र पाल बैंक से करीब 12 बजे घर के लिए निकले थे। लेकिन घर से पहले ही देवरी रोड पर भांजे सचिन को बुलाकर अपनी मोटरसाइकिल और एक लिफाफा सौंपते हुए कहा कि वह दवा लेने जा रहे हैं। देर रात तक वापस न लाैटने पर लिफाफा

खोलकर चिट्ठी पड़ी गई, ताे वह और परिवार वाले हैरान रहे गए। पत्र में लोन शाखा बैंक के एजीएम विक्रम कुमार द्वारा प्रताड़ित किए जाने की पूरी

बात लिखी थी। पत्र में अपना दर्द बयां करते हुए लिखा है कि ‘यह पत्र में काफी भारी मन से और पूरी तरह सोच समझकर लिख रहा हूं। अब मैं और अपशब्द और गाली-गलौज नहीं सुन सकता। रोज की बेइज्जती से बहुत परेशान आ चुका हूं।”

भाई मनाेज ने कहा कि एजीएम की प्रताड़ना से ही मेरे भाई सुरेंद्र परेशान और डिप्रेशन में चल रहे थे। उन्हाेंने बताया कि मोबाइल फोन बंद आ रहा है, इसलिए कोई बातचीत नहीं हो पाई है। पूछताछ में पीड़ित परिजनाें ने बताया कि लापता सुरेन्द्र का तीन माह पूर्व एसबीआई मुख्य शाखा छीपीटोला से वहीं लोन शाखा में स्थानांतरित हुए थे। वे बैकबोन की बीमारी से परेशान हैं। बैंक में बेल्ट लगाकर और दवा लेकर जाते थे, लेकिन उनके बैंक अधिकारी विक्रम कुमार उनकी बीमारी को बहाना बताकर उन्हें प्रताड़ित करते थे। परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए शीघ्र कार्यवाही की मांग की गयी है।

एसीपी ने बताया कि लापता बैंक कर्मी की गुमशुदगी दर्ज कर संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है। परिजनाें के लगाए गये आरोपों की भी जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक