आपके आईफोन में पेगासस स्पाईवेयर तो नहीं ?

पेगासस स्पाईवेयर से जुड़ी रिपोर्ट्स में बीते दिनों सामने आया है कि iOS यूजर्स भी इससे नहीं बच सके।इस खतरनाक स्पाईवेयर का इस्तेमाल कर यूजर्स के स्मार्टफोन्स की जासूसी की गई।हालांकि, अब यूजर्स एक फ्री टूल की मदद से चेक कर सकते हैं कि उनके आईफोन में पेगासस स्पाईवेयर तो नहीं मौजूद है।जेनेवा, स्विट्जरलैंड बेस्ड DigiDNA ने अपने iOS डिवाइस मैनेजर iMazing को नया अपडेट देकर इसमें स्पाईवेयर डिटेक्शन फीचर शामिल किया है। 

खास टूलकिट की मदद से मिलेगा फीचर

DigiDNA ने नया स्पाईवेयर डिटेक्शन फीचर ऐप में पेगासस जैसे खतरों का पता लगाने के लिए दिया है।कंपनी ने नया फीचर एमनेस्टी की मोबाइल वेरिफिकेशन टूलटिक (MVT) का इस्तेमाल करते हुए डिजाइन किया है।इस टूल को मैक या फिर विंडोज PC में इंस्टॉल किया जा सकता है और यूजर्स आईफोन स्कैन कर सकते हैं।सामने आया था कि पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल कई देश की सरकारें पत्रकारों, प्रभावशाली लोगों और ऐक्टिविस्ट्स की जासूसी के लिए कर रही थीं।फीचर

इस अपडेट में मिलेगा नया फीचर

स्पाईवेयर डिटेक्शन फीचर को iMazing 2.14 अपडेट का हिस्सा बनाया गया है।यह फीचर उन्हीं लिस्ट और इंडिकेटर्स ऑफ कॉम्प्रोमाइज (IOCs) का इस्तेमाल करता है, जिन्हें एमनेस्टी इंटरनेशनल की सिक्योरिटी लैब ने जुटाया और पता लगाया कि किन यूजर्स की जासूसी इस स्पाईवेयर की मदद से की गई।कई प्राइवेसी एक्सपर्ट्स ने नए टूल की तारीफ की है और कहा है कि इसका इस्तेमाल करना बाकी तरीकों के मुकाबले आसान है।डाउनलोड

आधिकारिक वेबसाइट से करें डाउनलोड

वैसे तो पेगासस स्पाईवेयर की मदद से केवल उन्हीं यूजर्स को निशाना बनाया गया था, जो प्रभावशाली हैं या फिर जिनको ढेरों लोग फॉलो करते हैं।अगर आप फेमस नहीं हैं तो पेगासस अटैक का खतरा कम हो जाता है लेकिन फिर भी नए टूल की मदद से अपना आईफोन स्कैन कर सकते हैं।मैक या फिर विंडोज PC के लिए यह टूल iMazing की आधिकारिक वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।तरीका

ऐसे स्कैन कर पाएंगे अपना आईफोन

अपने डिवाइस में लेटेस्ट iMazing सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होना चाहिए। ऐप ओपेन करने के बाद कॉन्टिन्यू ट्रायल पर क्लिक करना होगा।इसके बाद लाइटनिंग केबल से आईफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करना होगा।अब यूजर्स को दाईं ओर दिख रहे मेन्यू में नीचे स्क्रॉल करना होगा और ‘डिटेक्ट स्पाईवेयर’ विकल्प चुनना होगा।अब नई विंडो खुल जाएगी और स्कैनिंग प्रोसेस शुरू हो जाएगा और यूजर्स को स्क्रीन पर दिख रहे इंस्ट्रक्शंस फॉलो करने होंगे।प्रोसेस

डाउनलोड करनी होंगी STIX फाइल्स

नई विंडो में नेक्स्ट बटन पर टैप करने के बाद ऐप आपसे लेटेस्ट स्ट्रक्चर्ड थ्रेट इन्फॉर्मेशन एक्सप्रेशन (STIX) फाइल्स सर्वर से डाउनलोड करने को कहेगी।डाउनलोड खत्म करने के बाद एनालिसिस के लिए आईफोन डाटा का लोकल बैकअप तैयार किया जाएगा और आपको ‘बैकअप एनक्रिप्शन’ इनेबल करना होगा।पासवर्ड प्रोटेक्टेड बैकअप तैयार होने के बाद डाटा डिक्रिप्ट किया जाएगा और पेगासस स्पाईवेयर के लिए इसकी स्कैनिंग होगी।फाइनल स्क्रीन पर रिजल्ट दिख जाएगा कि डिवाइस इन्फेक्टेड है या नहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें