आरबी इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ करने पहुंचे पूर्व मंत्री डी पी यादव

भास्कर समाचार सेवा

शिकोहाबाद llडीपी यादव पूर्व मंत्री व सांसद व सुभाष यादव पूर्व राज्य मंत्री व एमएलसी आरबी इंटरनेशनल स्कूल झपारा जसराना का शुभारंभ करने पहुचे। डीपी यादव पूर्व मंत्री ने शिक्षा को पूरे समाज के लिए जरूरी बताया और कहा कि किसान मजदूर गरीब को अपने बच्चों को काम कराने की जगह पढ़ाना चाहिए जो लोग ऐसा नही करते है उनकी सभी पीढ़ी पिछड़ जाती है। हमे अपने परिवारों को शिक्षा के लिए जागरूक करना चाहिए। ग्रामीण अंचल में अच्छे स्कूल होना अनिवार्य है। अच्छे स्कूलों की आवश्यकता गॉव देहात में होना जरूरी है आर बी इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक रमेश यादव जी को बधाई देते हुए डीपी यादव ने कहा कि रमेश जी ने बहुत अच्छा कार्य किया है गरीब मजदूर किसान के बच्चों के लिए उन्हें मै बधाई देता है। वही सुभाष यादव जी ने भी कहा कि अच्छी शिक्षा के लिए अच्छे स्कूल होने चाहिए स्कूल में बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है कि पढ़ाई से लेकर खेल कूद पर फोकस होना चाहिए अच्छे अध्यापकों द्वारा बच्चो की पढ़ाई करानी चाहिए।
स्कूल के संस्थापक रमेश यादव जी ने सभी आगन्तुको का बहुत बहुत धन्यबाद दिया और जसराना क्षेत्र के लोगो से वायदा किया कि हम अपने स्कूल में अच्छी पढ़ाई कराएंगे और नो प्रॉफिट नो लॉस स्कीम के अंतर्गत स्कूल चलाया जाएगा। अच्छे अनुभवी शिक्षको द्वारा बच्चो को शिक्षित कराया जाएगा। जसराना क्षेत्र के बच्चों के लिए नई नई सुविधाएं लेकर आएंगे। जिससे बच्चे दूर दराज न जाकर यही शिक्षा ग्रहण करे। मंच का संचालन चौ अंकुर सौंदेले द्वारा किया गया
आरबी इंटरनेशनल स्कूल के उदघाटन समारोह में डॉ पुष्पेंद्र कुमार, दिनेश यादव जिला पंचायत सदस्य, शिव प्रताप सिंह, अरुण यादव बॉबी जिला पंचायत सदस्य, मनोज दद्दू जिला पंचायत सदस्य, नीलकमल एडवोकेट, राजेन्द्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, मुन्नू सिंह, कमल किशोर, नीरज यादव ब्लॉक प्रमुख बरनाहल, मोहित यादव, रंजीत राठौर, राजू आर्य, डीके त्यादी, जहीर अहमद, प्रवेश , अनिल फरीदा, आशीष,अजय नागर, अमित यादव, राजीव यादव, अवनेश पिंटू, अविनाश ठाकुर, राजेन्द्र राठौर, मंजीत सिंह, पंकज , राहुल यादव, ब्रजकांत मल्ली, हरेंद्र बंटी, आसिफ अली, सोनू, और क्षेत्रीय गणमान्य जनता उपस्तिथ रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें