इन्फोसिस के शेयर गिरने से सुनक की पत्नी को 61 मिलियन डॉलर का नुकसान, पढ़ें पूरी खबर

लंदन (ईएमएस)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को इन्फोसिस के शेयर गिरने से मात्र 24 घंटे में करीब 61 मिलियन डॉलर गवाए। भारतीय करेंसी में यह रकम 500 करोड़ रुपए से ज्यादा है। दरअसल, सोमवार को इन्फोसिस कंपनी के शियर करीब 10% गिरने से अक्षता को भारी नुकसान उठाना पड़ा। 

इन्फोसिस के शेयर 52 वीक के लो तक गया। अक्टूबर 2019 के बाद इन्फोसिस के शेयर्स में यह एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। अक्षता इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं। अक्षता के पास इन्फोसिस का 0.94% हिस्सा या यूँ कहें की उनके पास इन्फोसिस के कुल 3.89 करोड़ शेयर हैं। सुनक फैमिली के लिए भी यह बहुत बड़ा नुकसान माना जा रहा है।

खबरें और भी हैं...